Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीBiker Dies in Accident Near Diwakarpur Modh Pickup Driver Flees Scene

पिकअप के धक्के से बाइक सवार मुनीब की मौत

सकलडीहा के दिवाकरपुर मोड़ के पास शनिवार की सुबह पिकअप की टक्कर से बाइक सवार संजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन के साथ फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 24 Aug 2024 11:57 AM
share Share

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद सदर कोतवाली क्षेत्र के दिवाकरपुर मोड़ के पास शनिवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे पिकअप के धक्के से धनउर गांव वासी बाइक सवार 42 वर्षीय मुनीब संजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन के साथ फरार हो गया। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये जिला हास्पिटल भेज दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। धनऊर गांव निवासी रामनाथ सिंह के दो पुत्र अजय सिंह और संजय सिंह है। अजय सिंह की चतुर्भुजपुर कस्बा में जनरल स्टोर की दुकान है। संजय सिंह चंदौली एक राइस मिल में पूर्व में मुनीबी का काम करते थे। पिछले कई माह से घर पर ही रखकर खेती बारी का काम करते थे। शनिवार को सुबह बाइक से संजय सिंह पौरा पेट्रोल टंकी पर तेल लेने जा रहे थे। इसी बीच दिघवट से होकर नईबाजार की ओर से आ रही पिकअप दिवाकरपुर मोड़ के पास जोरदार टक्कर से बाइक सवार संजय सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही बड़ा भाई अजय सिंह और पुत्र लक्ष्मीकांत सिंह उर्फ राजा मौके पर पहुंच गये। पिता की शव देख पुत्र और भाई दहाड़ मारकर रोने लगे। मौके पर जुटे ग्रामीणों की मदद से सदर कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये जिला हास्पिटल ले गयी। वही सूचना मिलने पर पत्नी गुड़िया सिंह, बेटी वैश्नवी सहित परिजन बदहवाश हो गए। इस एसओ चंदौली सदर गगन सिंह ने बताया कि पिकअप के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गयी है। परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही फरार चालक और वाहन की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें