बाइक सवार किशोर की मौत
कोतवाली क्षेत्र के घरचित गांव में रविवार की दोहपर में बाइक सीखने के दौरान एक किशोर की जान चली गयी। वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद...

सकलडीहा। हिन्दुस्तान संवाद
कोतवाली क्षेत्र के घरचित गांव में रविवार की दोहपर में बाइक सीखने के दौरान एक किशोर की जान चली गयी। वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को लेकर परिजनों का रोते रोते बुरा हाल रहा।
घरचित गांव में जयप्रकाश राम का 16 वर्षीय पुत्र गोविंद और पिंटू का 15 वर्षीय पुत्र गौरव घर के सामने खड़ी बाइक लेकर निकल गये। इस दौरान बाइक चला रहा गोविंद मकान से टकरा गया। इससे गोविंद व गौरव गंभीर रुप से घायल हो गये। मौके पर पहुंचे ग्रामीण परिजनों की मदद से सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां गोविंद स्थिति गंभीर देश डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर दिया। लेकिन गोविंद रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वही गौरव का उपचार चल रहा है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर शव का बलुआ घाट पर दाह संस्कार कर दिया।
