बीएचयू की टीम ने माटीगांव में लिया जायजा
क्षेत्र के माटीगांव स्थित भांडेश्वर शिवमन्दिर में हो रहे उत्खनन का जायजा लेने रविवार को बीएचयू के कला संकाय प्रमुख प्रो विजय बहादुर सिंह व प्राचीन...

नियामताबाद। हिन्दुस्तान संवाद
क्षेत्र के माटीगांव स्थित भांडेश्वर शिवमन्दिर में हो रहे उत्खनन का जायजा लेने रविवार को बीएचयू के कला संकाय प्रमुख प्रो विजय बहादुर सिंह व प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो ओंकार नाथ सिंह टीम के साथ पहुंचे। वहीं छात्र छात्राओं का एक दल भी प्रशिक्षण के लिए पहुंचा।
इस दौरान टीम के सदस्यों ने सबसे पहले शिवमन्दिर परिसर का भ्रमण किया। तत्पश्चात मंदिर परिसर में मुख्य मंदिर के पीछे, प्रवेश द्वार आदि जगहों पर बने ट्रेंच में हो रहे उत्खनन का जायजा लिया। वहीं बीएचयू पुरातत्व विभाग से आए छात्र छात्राओं को पुरातत्व के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। साथ ही उनको अन्वेषण एवं उत्खनन की प्रमुख विधियों से भी अवगत कराया गया। उत्खनन के लिए उपयुक्त ड्रॉइंग के बारे में सर्वेयर शिवशंकर प्रजापति ने बताया। जबकि विभाग के फोटोग्राफर बरुन सिन्हा ने छात्र छात्राओं को उत्खनन के दौरान पाए जाने वाले विभिन्न पुरावशेष व संरचनाओं की फोटोग्राफी की विभिन्न तकनीकी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वही छात्र छात्राओं ने स्वयं उत्खनन करके उसकी व्यवहारिक जानकारी हासिल की। उत्खनन दल के सदस्य निदेशक डॉ विनय कुमार, शोधार्थी परमदीप पटेल व राघव साहनी से भी छात्रों ने जानकारी ली। वही विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अशोक सिंह ने पूर्व में प्राप्त कुषाणकालीन फर्श की संरचना को भली भांति समझने के लिए उत्खनन कार्य को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया। इसपर विभागाध्यक्ष ने सहमति जताते हुए उत्खनन कार्य को अनवरत चलाने का निर्देश दिया। विभागाध्यक्ष ने मंदिर परिसर में रखे विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियों के अभिलेखीकरण के लिए फोटोग्राफर बारुण सिन्हा को निर्देशित किया। ताकि भविष्य में मूर्तियों पर शोध करने वाले छात्र छात्राओं के लिए यह उपयोगी सिद्ध हो सकें। टीम में डॉ निधि पांडेय, डॉ राहुल राज, डॉ विराग सोनटके, डॉ सीमा मिश्रा आदि शामिल रही।
