ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीबेटी बचाओ. बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू

बेटी बचाओ. बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू

फोटो नंबर 08: सदर ब्लाक परिसर में सोमवार को हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत करते...

बेटी बचाओ. बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीTue, 04 Feb 2020 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

चंदौली। निज संवाददाता

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत महिला कल्याण विभाग की ओर से सोमवार को सदर ब्लाक परिसर में शुरू हुआ। इसका शुभारम्भ सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव ने किया। वहीं सम्बंधित योजना के बाबत चर्चा की।

इस दौरान सीडीओ ने कहा कि सरकार बेटियों को शिक्षित करने के लिए तमात तरह की योजनाएं संचालित कर रही हैं। बेटियां भी बेटों से कम नहीं हैं। इसलिए बेटों की तरह की बेटियों को भी शिक्षा दिलानी चाहिए। क्योंकि बेटियां दो घरों को शिक्षित करती हैं। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार गंभीर है। इसके लिए सरकार ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया हुआ है। इसपर समस्या बताने पर तत्काल समाधान किया जाता है। इसको लेकर जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। हस्ताक्षर अभियान के दौरान डीडीओ पद्मकांत शुक्ला, जिला प्रोवेशन अधिकारी इंद्रावती, बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा, महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें