Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsAugust Kranti Day Porters Honored at PDDU Junction for Their Role in Railway Safety
अगस्त क्रांति के दिवस पर कुलियों को किया गया सम्मानित

अगस्त क्रांति के दिवस पर कुलियों को किया गया सम्मानित

संक्षेप: Chandauli News - पीडीडीयू नगर, संवाददाताअगस्त क्रांति के दिवस पर को किया गया सम्मानितअगस्त क्रांति के दिवस पर को किया गया सम्मानितअगस्त क्रांति के दिवस पर को किया गया

Sat, 9 Aug 2025 10:40 PMNewswrap हिन्दुस्तान, चंदौली
share Share
Follow Us on

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर शनिवार को पीडीडीयू जंक्शनपर जीआपी और आरपीएफ ने स्वयं सेवी संगठनों के साथ मिलकर कुलियों को ड्रेस, अंगवस्त्रम और मिठाई देकर सम्मानित किया। इस दौरान आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर अपराध रोकने में कुली समाज का अहम योगदान है। जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे में कुली यात्री सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके साथ ही अपराध रोकने में भी सहायक हैं। निरीक्षक ने कुलियों से यात्रियों का सामान ढोते समय सावधान रहने, संदिग्ध व्यक्तियों अथवा वस्तु की सूचना जीआरपी को देने का आह्वान किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वहीं आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने भी कुली को रेलवे का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इस मौके पर सीएसजी एनके मिश्र, समाजसेवी सतीश जिंदल, आलोक सिंह, संजय राय, कुमार नंदजी आदि उपस्थित रहे।