ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीपूर्व विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट से हड़कंप

पूर्व विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट से हड़कंप

सकलडीहा। हिन्दुस्तान संवाद सैयदराजा के पूर्व विधायक व सपा नेता मनोज सिंह...

पूर्व विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट से हड़कंप
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चंदौलीFri, 17 Sep 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

सकलडीहा। हिन्दुस्तान संवाद

सैयदराजा के पूर्व विधायक व सपा नेता मनोज सिंह डब्लू को एसडीएम न्यायालय की ओर से गुरुवार को गिरफ्तारी के लिए वारंट (जमानती वारंट)जारी किया गया। गिरफ्तारी का आदेश जारी होते ही समर्थकों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान गुरुवार की दोपहर पूर्व विधायक ने सीओ और एसडीएम से मिलकर अप पक्ष रखा। अधिकारीद्वय ने वेल बांड भरने का निर्देश दिया। चेताया कि किसी प्रकार के धरना प्रदर्शन होने पर बांड के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। तहसील प्रशासन के सख्ती से सपाईयों में खलबली मची है।

सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को एक पुराने मामले में धीना पुलिस द्वारा धारा 107/16 के तहत पाबंद किया गया था। इस क्रम में 13 सितम्बर को एसडीएम न्यायालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया था। पूर्व विधायक के उक्त तिथि पर हाजिर नहीं होने पर एसडीएम न्यायालय से धीना थाना प्रभारी को 20 सितम्बर को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश करने का निर्देश जारी हुआ। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के समर्थकों में खलबली मच गई। पूर्व विधायक ने अपने समर्थकों के साथ सीओ रामवीर सिंह और एसडीएम अजय मिश्रा से मिलने पहुंचे और मिलकर अपनी बात रखी। पूर्व विधायक ने कहा कि ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया है कि मेरे साथ अपराधियों की तरह गिरफ्तार करने का पुलिस को निर्देश दिया गया। एसडीएम अजय मिश्रा ने बताया कि हर हाल में न्यायालय के निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जायेगा। निर्देशों का उलंघन और पुन: धरना प्रदर्शन करने पर बांड राशि की रिकवरी भी की जाएगी।

इनसेट

गिरफ्तारी के निर्देश के बावजूद सलाह देते रहे अधिकारी

एक ओर जहां अधिकारीगण पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दे रहे है तो वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक व सपा नेता मनोज सिंह डब्लू खुलेआम सीओ और एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों से वार्ता करते हुए सलाह लेकर लौट गये। लेकिन पुलिस के अधिकारी गिरफ्तार करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाए। इसकी क्षेत्र में काफी चर्चा बनी रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें