ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीनकली सीमेंट के साथ आरोपित गिरफ्तार

नकली सीमेंट के साथ आरोपित गिरफ्तार

कोतवाली क्षेत्र के नरैना गांव के समीप शनिवार को एक मालवाहक वाहन से 50 बोरी नकली सीमेंट के साथ कोतवाली पुलिस ने युवक को दबोचा...

नकली सीमेंट के साथ आरोपित गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चंदौलीSun, 22 Jan 2023 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

सकलडीहा । कोतवाली क्षेत्र के नरैना गांव के समीप शनिवार को एक मालवाहक वाहन से 50 बोरी नकली सीमेंट के साथ कोतवाली पुलिस ने युवक को दबोचा लिया। आरोपित युवक के खिलाफ विभिन्न धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी है। वही नकली सीमेंट की खरीदारी करने वालों की तलाश की जा रही है। लम्बे समय से क्षेत्र में नामी गिरामी कंपनी की नकली सीमेंट की सप्लाई होता था। इसकी जानकारी दुकानदारों ने कंपनी के उच्चाधिकारियों को बताया था। कंपनी के लोग लगातार इसकी जांच पड़ताल में जुटे थे। मुखबीर की सूचना पर कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने चौकी प्रभारी नईबाजार भूपेश चन्द्र कुशवाहा के मदद से नरैना गांव के पास से एक मालवाहक वाहन से 50 बोरी अल्ट्राटेक कंपनी की नकली सीमेंट बरामद किया। पूछताछ के दौरान पकड़ा गया युवक अलीनगर थाना क्षेत्र के रंगोली गांव निवासी अवधेश कुमार क्षेत्र के विभिन्न दुकानों पर सीमेंट सप्लाई करता था। पुलिस ने विभिन्न धारा में मुकदमा पंजीकृत कर नकली सीमेंट खरीदारी करने वालों की गिरफ्तारी में जुटी है। कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि नामी गिरामी कंपनी की नकली सीमेंट क्षेत्र में धड़ल्ले से सप्लाई किये जाने की सूचना पर कार्रवाई की गई। इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े