कर्मनाशा पुल से नदी में गिरा युवक घायल
शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज के पास कर्मनाशा नदी पर बने पुल से बुधवार की...
शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज के पास कर्मनाशा नदी पर बने पुल से बुधवार की देर रात एक युवक के नदी में गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहाबगंज पर कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। कस्बा निवासी सत्यदेव जायसवाल का पुत्र राहुल जायसवाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। बुधवार की शाम वह टहलते हुए नदी पर बने नये पुल पर पहुंच गया। अचानक सामने से वाहनों की रोशनी आंख पर पड़ने से वह अनियंत्रित होकर करीब 15 मीटर नीचे नदी किनारे सूखे स्थान पर गिर गये। अचानक युवक के गिरने से आसपास के ग्रामीण शोर मचाते हुए जुट गए। वही घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।