Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीA young man fell into the river from Karmanasha bridge and got injured

कर्मनाशा पुल से नदी में गिरा युवक घायल

शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज के पास कर्मनाशा नदी पर बने पुल से बुधवार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 1 Aug 2024 01:30 PM
share Share

शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज के पास कर्मनाशा नदी पर बने पुल से बुधवार की देर रात एक युवक के नदी में गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहाबगंज पर कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। कस्बा निवासी सत्यदेव जायसवाल का पुत्र राहुल जायसवाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। बुधवार की शाम वह टहलते हुए नदी पर बने नये पुल पर पहुंच गया। अचानक सामने से वाहनों की रोशनी आंख पर पड़ने से वह अनियंत्रित होकर करीब 15 मीटर नीचे नदी किनारे सूखे स्थान पर गिर गये। अचानक युवक के गिरने से आसपास के ग्रामीण शोर मचाते हुए जुट गए। वही घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें