ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीपिकनिक मनाने आए छात्र की डूबने से मौत

पिकनिक मनाने आए छात्र की डूबने से मौत

कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह डैम पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए 19 वर्षीय अमन जायसवाल की कुंड में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से शव को...

पिकनिक मनाने आए  छात्र की डूबने से मौत
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीTue, 01 Sep 2020 03:15 AM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह डैम पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए 19 वर्षीय अमन जायसवाल की कुंड में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में खलबली मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। सकलडीहा कस्बा निवासी देवेंद्र जायसवाल का पुत्र अमन सकलडीहा इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं का छात्र था। अमन सोमवार की दोपहर अपने सात दोस्त अरविंद, मौसम, अन्नू ,लालू, सौरभ, दीपू सिंह और विवेक के साथ स्कॉर्पियो से लतीफशाह डैम पर पिकनिक मनाने आया था। पिकनिक मनाने के दौरान ही अमन लतीफशाह डैम के नीचे बने कुंड में नहाने लगा। नहाने के दौरान पैर फिसलने पर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। अमन के दोस्त जब तक उसे बचाने का प्रयास करते, तब तक वह गहरे पानी में डूब गया। अमन की पानी में डूबकर हुई मौत के बाद डरे सहमे दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल रहमतुल्लाह खां ने ग्रामीणों की मदद से कुंड से अमन के शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही अमन के पिता देवेंद्र जायसवाल, माता मंजू, भाई विश्वास व बहन लकी रोते बिलखते पहुंच गए। कोतवाल रहमतुल्ला खां ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जाएगा।अमन की मौत से छाया मातम सकलडीहा। हिन्दुस्तान संवाद दोस्तों के साथ लतीफशाह पिकनिक मनाने गए छात्र अमन जायसवाल की कुंड में डूबकर मौत की सूचना पर परिजनों मे कोहराम मचा गया। वहीं कस्बा के लोगों में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी।पड़ोसियों की घर पर भीड़ जुट गई। कस्बा के देवेंद्र जायसवाल के दो पुत्र अमन व विश्वास और एक पुत्री लकी रहे। अमन सोमवार को सुबह घर से 10 बजे स्कॉर्पियो से अपने दोस्तों के साथ चकिया लतीफशाह पिकनिक मनाने के लिए निकला था। जहां कुंड में डूबने से अमन की मौत की खबर परिजनों को मिली। परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल रहा। कस्बावासी घर पर पहुंचकर परिजनों को संभालने में लगे रहे। परिजनों ने रोते हुए बताया कि अमन बचपन से ही होनहार और मृदु स्वभाव का था। वह इंजीनियर बनना चाहता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें