चाइनीज मांझा से दुकानदार का कटा गला, भर्ती
Chandauli News - पीडीडीयू नगर के मवई निवासी 50 वर्षीय सुजीत कुमार को चाइनीज मांझा से गला कट गया। यह घटना वाराणसी के चौकाघाट पुल पर हुई जब वह बाइक से अपने बच्चों के साथ जा रहे थे। सुजीत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। अलीनगर थाना क्षेत्र के मवई निवासी 50 वर्षीय सुजीत कुमार का बीते रविवार की शाम वाराणसी चौकाघाट पुल पर चाइनीज मांझा से गला कट गया। घटना की जानकारी होने पर परिजन मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार चल रहा है। अलीनगर थाना क्षेत्र के मवई गांव निवासी 50 वर्षीय सुजीत कुमार का पीडीडीयू नगर के खोवा मंडी में मोबाइल रिपेयर करने की दुकान है। वह बीते रविवार की शाम बाइक से अपने बेटे और बेटी को लेकर लहरतारा स्थित ससुराल जा रहा था। वह जैसे ही चौकाघाट पुल पर पहुंचा कि चाइनीज मांझा गले में फंस गया। इससे काफी गहरा घाव हो गया। सुजीत गले पर कपड़ा बांधकर किसी तरह ससुराल व परिजनों को जानकारी दी। आनन फानन में पहुंचे रिस्तेदारों मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।