ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौली44 नए संक्रमित मिले, आंकड़ा दो हजार तक पहुंचा

44 नए संक्रमित मिले, आंकड़ा दो हजार तक पहुंचा

जिले में कोरोना महामारी का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब आंकड़ा दो हजार के करीब पहुंचने लगा है। बीएचयू से बुधवार को 44 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। अब कुल आंकड़ा 1996 हो गया है। हालांकि वर्तमान...

44 नए संक्रमित मिले, आंकड़ा दो हजार तक पहुंचा
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीWed, 02 Sep 2020 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना महामारी का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब आंकड़ा दो हजार के करीब पहुंचने लगा है। बीएचयू से बुधवार को 44 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। अब कुल आंकड़ा 1996 हो गया है। हालांकि वर्तमान में 324 मामले एक्टिव हैं। वहीं कोरोना की वजह से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिले में बुधवार को 15 महिला समेत 44 कोरोना पॉजिटिव मिले। सभी स्थानीय व सरकारी कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। इसमें 9 रेलकर्मी, तीन स्वास्थ्यकर्मी, तीन बैंककर्मी, तीन सीआरपीएफ जवान, सात छात्र, चार गृहणी, दो दिहाड़ी मजदूर, एक जनरल स्टोर संचालक, एक सब्जी विक्रेता, एक इंडस्ट्रीयल एरिया रामनगर का कर्मचारी, एक किसान, एक निजी कर्मचारी आदि शामिल हैं। सबसे ज्यादा पीडीडीयू नगर में 18 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नौगढ़ ब्लॉक के सात, नियामताबाद ब्लॉक के छह, चकिया, चहनियां व नपं चंदौली के दो-दो और बरहनी, धानापुर, शहाबगंज व सदर ब्लॉक के एक-एक संक्रमित निवासी हैं। उधर, एल-वन हास्पीटल से बुधवार को 10 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया है। इन सभी को एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। अब तक कुल 1656 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसमें 1269 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं 387 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें