ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौली30 अक्तूबर तक 34 ट्रेनें निरस्त, 18 का बदला रूट

30 अक्तूबर तक 34 ट्रेनें निरस्त, 18 का बदला रूट

मुगलसराय रेल मंडल के डेहरी आनसोन स्टेशन के समीप इंटरलाकिंग के कारण 23 से 30 अक्तूबर 34 ट्रेनों निरस्त व 18 ट्रेनों का रूट बदलकर चलाया जाएगा। ट्रेनों के निरस्त व रूट बदल दिए जाने से यात्रियों को...

30 अक्तूबर तक 34 ट्रेनें निरस्त, 18 का बदला रूट
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीSun, 21 Oct 2018 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मुगलसराय रेल मंडल के डेहरी आनसोन स्टेशन के समीप इंटरलाकिंग के कारण 23 से 30 अक्तूबर 34 ट्रेनों निरस्त व 18 ट्रेनों का रूट बदलकर चलाया जाएगा। ट्रेनों के निरस्त व रूट बदल दिए जाने से यात्रियों को सप्ताहभर तक फजीहत बढ़ जाएगी। सबसे ज्यादा पूर्व में आरक्षित टिकट बनाए प्रतीक्षारत यात्रियों की फजीहत होगी।

मुगलसराय रेल मंडल के डेहरी आनसोन स्टेशन के समीप इंटरलाकिंग किया जा रहा है। इस दौरान हावड़ा नई दिल्ली, पंजाब, गोरखपुर आदि स्टेशनों तक जाने वाली ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। इसके अलावा रेल मंडल में चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। इस क्रम में 24 से 30 अक्तूबर तक ट्रेनों का परिचालन अस्त व्यस्त रहेगा। इस दौरान यात्रियों को काफी फजीहत होगी। इसमें सबसे ज्यादा फजीहत कई माह पूर्व आरक्षण कराने वाले हजारों यात्रियों को होगी।

निरस्त ट्रेनों की सूची

18103 अप टाटा अमृतसर एक्सप्रेस 24 व 29 अक्तूबर तक निरस्त

18104 डाउन टाटा अमृतसर एक्सप्रेस 24 व 26 अक्तूबर तक निरस्त

13307 व 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस 23 से 29 अक्तूबर तक निरस्त

18631 अप रांची अजमेर एक्सप्रेस 25 अक्तूबर को निरस्त

18632 डाउन अजमेर रांची एक्सप्रेस 27 अक्तूबर को निरस्त

18311 व 18312 संभलपुर एक्सप्रेस 24 से 29 अक्तूबर तक निरस्त

11045 डाउन दीक्षाभूमि एक्सप्रेस 25 अक्तूबर को निरस्त

11046 अप दीक्षाभूमि एक्सप्रेस 29 अक्तूबर को निरस्त

13151 अप जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस 22 से 30 अक्तूबर तक निरस्त

13152 डाउन कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस 22 से 28 अक्तूबर तक निरस्त

15021 अप शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस 23 अक्तूबर को निरस्त

15022 डाउन शालीमार एक्सप्रेस 29 अक्तूबर को निरस्त

12333 अप कोलकाता आनंद बिहार एक्सप्रेस 23 व 26 अक्तूबर तक निरस्त

12324 डाउन आनंद बिहार कोलकाता एक्सप्रेस 25 व 28 अक्तूबर तक निरस्त

12875 अप निलांचल एक्सप्रेस 23, 26 व 28 अक्तूबर तक निरस्त

12876 डाउन निलांचल एक्सप्रेस 26, 28 व 30 अक्तूबर तक निरस्त

12817 अप हटिया एक्सप्रेस 24, 26 व 28 अक्तूबर तक निरस्त

12818 डाउन हटिया एक्सप्रेस 25, 27 व व 29 अक्तूबर तक निरस्त

13243 व 13244 इंटरसीटी एक्सप्रेस 24 से 30 अक्तूबर तक निरस्त

13167 अप कोलकाता आगरा एक्सप्रेस 25 अक्तूबर को निरस्त

13168 डाउन आगरा कोलकाता एक्सप्रेस 27 अक्तूबर को निरस्त

14233 व 14224 इंटरसीटी एक्सप्रेस 23 से 30 अक्तूबर तक निरस्त

रूट बदलकर चलने वाली ट्रेनें

12801 अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस वाया चुनार चोपन 23 अक्तूबर

12802 डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस वाया चुनार चोपन 28 अक्तूबर

12357 व 12358 दुर्गायना एक्सप्रेस 23 से 29 तक वाया झाझा पटना

12311 व 12312 कालका मेल 23 से 29 अक्तूबर वाया पटना

12987 व 12988 अजमेर सियालदह 23 से 29 अक्तूबर तक वाया पटना

12381 व 12382 पूर्वा एक्सप्रेस 23 से 30 अक्तूबर तक वाया झाझा पटना

12371 अप जैसमेलर एक्सप्रेस 29 अक्तूबर वाया झाझा पटना

12372 डाउन जैसमेलर एक्सप्रेस 25 अक्तूबर वाया झाझा पटना

12353 अप लालकुंआ एक्सप्रेस 26 अक्तूबर वाया झाझा पटना

12354 डाउन लालकुंआ एक्सप्रेस 27 अक्तूबर वाया झाझा पटना

12379 अप सियालदह अमूतसर एक्सप्रेस 26 अक्तूबर वाया झाझा पटना

12380 अप अमूतसर सियालदह एक्सप्रेस 27 अक्तूबर वाया झाझा पटना

12329 अप सियालदह आनंद बिहार 30 अक्तूबर वाया झाझा पटना

12330 डाउन आनंद बिहार सियालदह 24 अक्तूबर वाया पटना झाझा

22317 अप सियालदह जम्मूतवी एक्सप्रेस 29 अक्तूबर वाया झाझा पटना

22318 डाउन जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस 24 अक्तूबर झाझा पटना

12942 अप दीक्षाभूमि 25 अक्तूबर वाया झाझा पटना

129 41 डाउन दीक्षाभूमि 23 अक्तूबर वाया झाझा पटना

पैसेंजर ट्रेन 30 अक्तूबर तक रहेगी निरस्त

अप व डाउन बरवाडीह डेहरी पैसेंजर

अप व डाउन गया डेहरी पैसेंजर

अप व डाउन डीडीयू डेहरी पैसेंजर

अप व डाउन बरकाखाना पैसेंजर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें