ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीपीडीडीयू स्टेशन पर 34 किलो चांदी पकड़ी, सवा लाख जुर्माना

पीडीडीयू स्टेशन पर 34 किलो चांदी पकड़ी, सवा लाख जुर्माना

वाराणसी। सेंट्रल जीएसटी विभाग ने पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को बिना कागजात 34 किलोग्राम (34.162) चांदी पकड़ी। हावड़ा से नई दल्लिी जा रही ट्रेन...

पीडीडीयू स्टेशन पर 34 किलो चांदी पकड़ी, सवा लाख जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीThu, 17 Jun 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। सेंट्रल जीएसटी विभाग ने पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को बिना कागजात 34 किलोग्राम (34.162) चांदी पकड़ी। हावड़ा से नई दल्लिी जा रही ट्रेन के एक यात्री से चांदी की तस्करी की सूचना पर कार्रवाई की गई। हालांकि कुछ घंटे बाद ही चांदी से संबंधित दस्तावेज दिखाने के बाद जुर्माना व तीन फीसदी जीएसटी चुकाकर यात्री के साथी ने चांदी छुड़ा ली। यात्री पर एक लाख 15 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।चांदी की कीमत 19 लाख 17 हजार रुपये है। विभाग ने चांदी के कारोबारी से पूछताछ की और आगे से बिना कागजात चांदी या अन्य कीमती वस्तुओं को लेकर न जाने की नसीहत दी। जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल कारोबारी को छोड़ दिया गया है, लेकिन पूछताछ जारी रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें