ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीकमालपुर बिजली उपकेंद्र पर 27 को मेगा कैम्प

कमालपुर बिजली उपकेंद्र पर 27 को मेगा कैम्प

बकाया बिजली बिल जमा करने, बिजली बिल संसोधन व नए कनेक्शन के लिए कमालपुर बिजली उपकेंद्र पर 27 नवंबर को मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है। बिजली उपभोक्ता कैम्प में शामिल होकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।...

कमालपुर बिजली उपकेंद्र पर 27 को मेगा कैम्प
धीना (चंदौली)। हिन्दुस्तान संवादThu, 23 Nov 2017 09:19 PM
ऐप पर पढ़ें

बकाया बिजली बिल जमा करने, बिजली बिल संसोधन व नए कनेक्शन के लिए कमालपुर बिजली उपकेंद्र पर 27 नवंबर को मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है। बिजली उपभोक्ता कैम्प में शामिल होकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। उक्त बातें एसडीओ उपखंड प्रथम धर्मदेव प्रसाद व अवर अभियंता कमालपुर जेके पटेल ने गुरुवार को रैथा डांक बंगला पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के सहूलियत के लिए इस समय विभाग विशेष अभियान चला रहा है। इसके लिए उपकेंद्र पर कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं के बिजली बिल संशोधन, बकाया बिजली बिल व नया कनेक्शन देने का काम किया जा रहा है। इसके लिए 27 नवम्बर को मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है। बताया कि मेगा कैम्प के बाद अभियान चलाकर बिजली बकायेदारों का विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर टेक्निशीयन रत्नेश कुमार, मुन्ना अंसारी, बाबू भाई, राजनाथ, बजरंगी, सद्दाम अली, रमाशंकर तिवारी, एहतराम खान, हरिदास, ऋषिकेश, गुडडू आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें