ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीप्रमुख त्योहारों पर चलेंगी 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें

प्रमुख त्योहारों पर चलेंगी 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें

रेल प्रशासन आगामी त्यौहार के मद्देनजर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ताकि त्यौहार पर होने वाले भीड़ का असर आम यात्रियों पर न दिखे। पूर्व मध्य रेलवे के...

प्रमुख त्योहारों पर चलेंगी 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीTue, 27 Sep 2022 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

पीडीडीयू नगर। रेल प्रशासन आगामी त्यौहार के मद्देनजर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ताकि त्यौहार पर होने वाले भीड़ का असर आम यात्रियों पर न दिखे। पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसमें रक्सौल, धनबाद, पटना, गया, बरौनी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, दरभंगा, जयनगर, जोगबनी आदि स्टेशनों से नई दिल्ली, हावड़ा, जम्मूतवी, अमृतसर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के मध्य परिचालन होगा। इस क्रम में 48 पूजा स्पेशल ट्रेनें 324 फेरा लगाएंगी।

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रक्सौल-कोलकाता पूजा स्पेशल 24 अक्तूबर से नौ नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को रक्सौल से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में कोलकाता-रक्सौल पूजा स्पेशल 25 अक्तूबर से 10 नवंबर तक मंगलवार एवं गुरुवार को कोलकाता से 15.50 बजे खुलकर अगले दिन 07.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी। धनबाद-सीतामढ़ी पूजा स्पेशल 22 अक्तूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को धनबाद से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में सीतामढ़ी-धनबाद पूजा स्पेशल 23 अक्तूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को सीतामढ़ी से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.25 बजे धनबाद पहुंचेगी।

पटना-थावे स्पेशल 21 अक्तूबर से 13 नवंबर तक प्रतिदिन पटना से 12.10 बजे खुलकर 17.40 बजे थावे जं. पहुंचेगी। वापसी में थावे-पटना स्पेशल 21अक्तूबर से 13 नवंबर तक प्रतिदिन थावे जं. से 18.25 बजे खुलकर 23.45 बजे पटना पहुंचेगी। पटना-पुरी-पूजा स्पेशल 27अक्तूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को पटना से 08.45 बजे खुलकर अगले दिन 02.55 बजे पुरी पहुंचेगी । वापसी में पुरी-पटना पूजा स्पेशल 28 अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को पुरी से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 09.35 बजे पटना पहुंचेगी। दिल्ली गतिशक्ति पूजा स्पेशल 17, 19, 21, 23, 25, 27 एवं 29 अक्टूबर को दिल्ली से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी।

वापसी में पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल 18, 20, 22, 24, 26, 28 एवं 30 अक्टूबर को पटना से 16.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। अमृतसर-पटना पूजा स्पेशल 18, 22 एवं 26 अक्टूबर को अमृतसर से 14.50 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना-अमृतसर पूजा स्पेशल 19, 23 एवं 27 अक्टूबर को पटना से 16.50 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

नई दिल्ली-गया पूजा स्पेशल 17 अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे गया पहुंचेगी, वापसी में गया-नई दिल्ली पूजा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 18 अक्तूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गया से 07.10 बजे प्रस्थान कर 23.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। जम्मूतवी-बरौनी पूजा स्पेशल 29 अक्तूबर 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को जम्मूतवी से 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.45 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में बरौनी-जम्मूतवी पूजा स्पेशल 30 अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 16.00 बजे प्रस्थान कर 20.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। आनंद विहार-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 17अक्तूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को आनंद विहार से 23.15 बजे खुलकर अगले दिन 21.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में मुजफ्फरपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 18 अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। नई दिल्ली-बरौनी पूजा स्पेशल 18 अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे बरौनी पहुंचेगी ।

वापसी में बरौनी-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 19 अक्तूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बरौनी 19.40 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। आनंद विहार-सहरसा पूजा स्पेशल 29 सितंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में सहरसा-आनंद विहार पूजा स्पेशल 30 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सहरसा से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। नई दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 17 अक्तूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में दरभंगा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 18 अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। आनंद विहार-जयनगर पूजा स्पेशल 18 अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में जयनगर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 19 अक्तूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। आनंद विहार-भागलपुर पूजा स्पेशल 29 सितंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को आनंद विहार से 19.05 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में भागलपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 30 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को भागलपुर से 19.45 बजे खुलकर अगले दिन 18.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। आनंद विहार-जोगबनी पूजा स्पेशल 18 अक्तूबर से 08 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 05.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी ।

वापसी में जोगबनी-आनंद विहार पूजा स्पेशल 20 अक्तूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को जोगबनी से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल 01 से 29 अक्तूबर तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 22.55 बजे खुलकर रविवार को 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल 02 से 30 अक्तूबर तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। सियालदह-गोरखपुर पूजा स्पेशल दिनांक 02 से 30 अक्तूबर तक प्रत्येक रविवार को सियालदह से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन सोमवार को 17.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल 03 से 31 अक्तूबर तक प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से 18.55 बजे खुलकर अगले दिन 13.30 बजे सियालदह पहुंचेगी। कोलकाता-हरिद्वार सुविधा पूजा स्पेशल 01 अक्तूबर को कोलकाता से 11.25 बजे खुलकर 21.30 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन 18.00 बजे हरिद्वार पहंुचेगी। हरिद्वार-कोलकाता सुविधा स्पेशल 02 अक्तूबर को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.20 बजे पटना रूकते हुए तीसरे दिन 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी । कोलकाता-हरिद्वार पूजा स्पेशल 08 अक्तूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से 11.25 बजे खुलकर 21.30 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन रविवार को 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

वापसी में 09 अक्तूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से 20.30 बजे खुलकर सोमवार को 15.20 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी। कोलकाता-अजमेर पूजा स्पेशल 04 अक्तूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से 14.00 बजे खुलकर 23.30 बजे पटना रूकते हुए बुधवार को 19.40 बजे अजमेर पहंुचेगी । वापसी में अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल 05 से 26 अक्तूबर तक प्रत्येक बुधवार को अजमेर से 22.00 बजे खुलकर गुरूवार को 17.30 बजे पटना रूकते हुए शुक्रवार को 05.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी। सहरसा-अंबाला पूजा स्पेशल 21 अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को सहरसा से 09.20 बजे खुलकर अगले दिन 12.30 बजे अंबाला पहुंचेगी ।

वापसी में अंबाला-सहरसा पूजा स्पेशल 22 अक्तूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को अंबाला से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.10 बजे सहरसा पहुंचेगी। दरभंगा-आनंद विहार पूजा स्पेशल 23 अक्तूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को दरभंगा से 13.15 बजे खुलकर अगले दिन 13.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में आनंद विहार-दरभंगा पूजा स्पेशल 24 अक्तूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। पटना-आनंद विहार पूजा स्पेशल 23 अक्तूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में आनंद विहार-पटना पूजा स्पेशल 24 अक्तूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 बजे पटना पहुंचेगी। जनकपुर -लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल 25 अक्तूबर से 08 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को जनकपुर से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 13.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जनकपुर पूजा स्पेशल 28 अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.15 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे जयनगर पहुंचेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें