ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौली1734 मतदाता एमएलसी चुनाव में करेंगे मतदान

1734 मतदाता एमएलसी चुनाव में करेंगे मतदान

विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब एक बार फिर प्रशासन एमएलसी चुनाव कराने की तैयारी में लग गया है। वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से...

1734 मतदाता एमएलसी चुनाव में करेंगे मतदान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चंदौलीMon, 14 Mar 2022 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

चंदौली। संवाददाता

विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब एक बार फिर प्रशासन एमएलसी चुनाव कराने की तैयारी में लग गया है। वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव में जिले के 1734 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 997 पुरूष और 737 महिला वोटर शामिल रहेंगी। जिले में नौ केंद्र बनाए गए हैं।

विधानसभा चुनाव के दौरान ही एमएलसी चुनाव की भी तैयारी चल रही थी, लेकिन शासन-प्रशासन को हो रही असुविधा को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव को स्थगित कर दिया था। अब इसकी तैयारी दोबारा शुरू हो रही है। इस क्रम में जिले के मतदाताओं की सूची तैयार करने आदि प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं। जिले में चंदौली, नियामताबाद, बरहनी, चकिया, नौगढ़, शहाबगंज, सकलडीहा, चहनियां, धानापुर विकास खंड में मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों पर सांसद, विधायक, नगर निकायों के अध्यक्ष, सभासद, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदाता वोट देंगे।

इन केंद्रों पर इतने हैं मतदाता

चंदौली क्षेत्र पंचायत कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर कुल 240 मतदाता वोट देंगे। इसमें 143 पुरूष और 97 महिला वोटर शामिल होंगी। वहीं चहनिया में 197 मतदाताओं में 101 पुरूष व 96 महिला, धानापुर में 195 वोटरों में 116 पुरूष और 79 महिला, सकलडीहा में 234 मतदाताओं में 127 पुरूष एवं 107 महिला वोटर, नियामताबाद में 230 मतदाताओं में 130 पुरूष व 100 महिला, बरहनी में 167 वोटरों में 104 पुरूष एवं 64 महिला, शहाबगंज में 147 मतदाताओं में 90 पुरूष व 57 महिला, चकिया में 190 मतदातओं में 112 पुरूष व 78 महिला और नौगढ़ में 83 वोटरों में 43 पुरूष व 40 महिला वोटर मतदान करेंगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें