ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीकोहरे से 17 ट्रेनें निरस्त, कई रहीं विलंबित

कोहरे से 17 ट्रेनें निरस्त, कई रहीं विलंबित

पीडीडीयू स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों पर कोहरे से ट्रेनों का परिचालन अस्त व्यस्त हो गया है। इससे ट्रेनों के निरस्त व विलंबित रहने का क्रम जारी है। यात्रियों की फजीहत कम होने का नाम नहीं ले रही है।...

कोहरे से 17 ट्रेनें निरस्त, कई रहीं विलंबित
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीFri, 17 Jan 2020 08:26 PM
ऐप पर पढ़ें

पीडीडीयू स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों पर कोहरे से ट्रेनों का परिचालन अस्त व्यस्त हो गया है। इससे ट्रेनों के निरस्त व विलंबित रहने का क्रम जारी है। यात्रियों की फजीहत कम होने का नाम नहीं ले रही है। कई ट्रेनें शुक्रवार को भी काफी विलंब से रवाना हुई। वहीं शनिवार को कोहरे के कारण 17 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। इससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ जाएगी।

कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन में किसी तरह का सुधार देखने को नहीं मिल रहा। लगभग डेढ़ माह से ट्रेनों के निरस्त व विलंबित होने का यात्री दंश झेल रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर विलंबित ट्रेनों का

ठंड में ठिठुरते हुए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं ट्रेनों के निरस्त होने पर पहले से आरक्षित

टिकट कराए यात्रियों को निराशा हाथ लग रही है। रेल प्रशासन मौसम की मार के आगे पूरी तरह बेबस दिख रहा है। ट्रेनों के परिचालन में किसी तरह का सुधार नहीं होने से यात्रियों में जबरदस्त नाराजगी भी देखने को मिल रही है।

इनसेट :

आज निरस्त डाउन की ट्रेनें :

12370 हावड़ा हरिद्वार एक्सप्रेस

13008 तूफान मेल

14224 बुधपूर्णिमा एक्सप्रेस

15484 महानंदा एक्सप्रेस

13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस

12988 अजमेर सियालदह

13484 फरक्का एक्सप्रेस

11106 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस

12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस

13258 जनसाधारण एक्सप्रेस

निरस्त अप की ट्रेनें :

12327 उपासना एक्सप्रेस

13007 तूफान मेल

13151 जम्मूतवी एक्सप्रेस

14223 बुधपूर्णिमा एक्सप्रेस

13483 फरक्का एक्सप्रेस

15483 महानंदा एक्सप्रेस

12987 अजमेर सियालदह

पीडीडीयू स्टेशन से रवाना विलंबित डाउन ट्रेनें :

12947 अजीमाबाद एक्सप्रेस .......... 04 घंटा

12359 दुर्गयान एक्सप्रेस ................04:30 घंटा

12495 प्रताप एक्सप्रेस ..................04:30 घंटा

12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस ..............05 घंटा

13258 जनसाधारण एक्सप्रेस ..........04 घंटा

13202 जनता एक्सप्रेस ..................04:30 घंटा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें