चंदौली। कार्यालय संवाददाता
नये साल के पहले दिन भी कोरोना संक्रमण का सिलसिला जारी रहा। जिले में शुक्रवार को 13 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही कुल आंकड़ा बढ़कर 4731 पहुंच गया। हालांकि वर्तमान में 136 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में शुक्रवार को आठ महिला व पांच पुरुष कोरोना संक्रमित मिले। सभी स्थानीय लोगों व सरकारी कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। इनमें सात गृहिणी, दो किसान, एक फर्नीचर व्यवसायी, एक निजी डॉक्टर, एक छात्र आदि शामिल हैं। संक्रमितों में सदर ब्लॉक के छह के अलावा पीडीडीयू नगर व नपं चंदौली के दो-दो और चहनियां, धानापुर व सकलडीहा ब्लॉक के एक-एक निवासी हैं। वहीं नौ लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। जिले में 4536 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।