कला, शिल्प और कहानी में बच्चों ने किया प्रतिभाग
बरहनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय छतेम में लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन का 10वां वार्षिक आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बच्चों ने कला, शिल्प, कहानी सुनाने और लेखन जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बेहतर...
धीना, हिन्दुस्तान संवाद। बरहनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय छतेम में लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन (एलएलएफ) का 10वां वार्षिक आयोजन उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन बच्चों की रचनात्मकता, कला और साहित्यिक कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इसमें बच्चों ने कला, शिल्प, कहानी सुनाने और कहानी लेखन जैसी रोचक व सृजनात्मक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इन गतिविधियों में बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता व रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। बीईओ अजीत पाल व एआरपी अनिल पांडेय की उपस्थिति कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर प्रधानाध्यापक ज्ञान प्रवेश, नीरज कुमार पांडेय, आदर्श तिवारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।