Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Case filed against former BSP MP Umakant Yadav and his two sons in Jaunpur

जौनपुर में पूर्व बसपा सांसद और उनके 2 बेटों पर मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला

  • मछली शहर लोकसभा क्षेत्र से बसपा के जेल में बंद पूर्व सांसद उमाकांत यादव व उनके दो बेटों के विरुद्ध जिले के शाहगंज कोतवाली में रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Pawan Kumar Sharma वार्ताSat, 31 Aug 2024 10:59 AM
share Share

जौनपुर जिले के मछली शहर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के जेल में बंद पूर्व सांसद उमाकांत यादव व उनके दो पुत्रों के विरुद्ध जिले के शाहगंज कोतवाली में शुक्रवार की शाम को रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शाहगंज के निवासी वरष्ठि भाजपा नेता एवं नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल के प्रार्थना पत्र पर हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे जेल में बंद पूर्व सांसद उमाकांत यादव और उनके दो पुत्रों दिनेश कांत व रविकांत के विरुद्ध शाहगंज कोतवाली में रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश जायसवाल ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि पूर्व सांसद और उनके दो पुत्र दिनेशकांत व रविकांत ने भी मुझसे और मेरे भाई प्रदीप कुमार जायसवाल से कई बार रंगदारी मांगने की बात की है। इस आधार पर पूर्व सांसद और उनके दो पुत्रों के विरुद्ध शुक्रवार की देर शाम मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने पूर्व सांसद व उनके पुत्रों से अपनी जान का खतरा बताया है इस संबंध में भी गहराई से जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें