Hindi NewsUP NewsCase filed against 6 including Chancellor and former Chancellor of JS University
जेएस विश्वविद्यालय की चांसलर, पूर्व चांसलर समेत 6 पर मुकदमा, जानें क्या है मामला

जेएस विश्वविद्यालय की चांसलर, पूर्व चांसलर समेत 6 पर मुकदमा, जानें क्या है मामला

संक्षेप: यूपी के फिरोजाबाद में जेएस विश्वविद्यालय की चांसलर, पूर्व चांसलर समेत 6 पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अंक तालिका न मिलने के मामले में पुलिस ने दो छात्रों के शिकायती पत्र पर कार्रवाई हुई है।

Thu, 11 Sep 2025 10:08 AMDeep Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

यूपी के फिरोजाबाद में जेएस विश्वविद्यालय में छात्रों की अंक तालिका न मिलने के मामले में पुलिस ने दो छात्रों के शिकायती पत्र पर विश्वविद्यालय के चांसलर, पूर्व चांसलर और प्रो. चांसलर समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मनीष शर्मा पुत्र शिवचन्द्र शर्मा निवासी भैंडी थाना जसराना ने शिकायत की कि वह जेएस विवि में बीएससी मैथ सत्र 2021से 2024 में पास कर चुका है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आरोप है कि जब वह अपनी मार्कशीट, डिग्री लेने गया तो विवि के कर्मचारी अजय पुत्र रोहन सिंह निवासी खेड़ा ने डिग्री के बदले 1500 रुपये की मांग की। जबकि उक्त कर्मचारी ने पहले 500 रुपये बताए थे। छात्र ने विरोध किया तो अजय कुमार ने अपने दो साथी अनुज यादव, हिमांशु यादव को बुलाकर मारपीट करते हुए गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में सब्सिडी घोटाले में बैंक मैनेजर समेत 6 पर केस

इसी तरह की शिकायत उसी आरोपी के खिलाफ बीए पास कर चुके दूसरे छात्र विकास कुमार पुत्र संजीव कुमार गांव भैंडी थाना जसराना ने भी की है। आरोप है कि उसका जमीन पर मोबाइल फेंककर तोड़ दिया। छात्रों का आरोप है कि पूर्व में विवि के चांसलर डॉ. सुकेश यादव, वर्तमान चांसलर डॉ. गीता यादव एवं प्रो. चांसलर पीएस यादव ने भी उसके साथ अभद्रता की थी। पीड़ितों ने अपनी अंकतालिका दिलाए जाने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की मांग की। शिकोहाबाद पुलिस ने दोनों छात्रों की तहरीर पर उक्त छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में बीएनएस की धारा 318 (4). 308 (2), 115 (2), 35 (2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Deep Pandey

लेखक के बारे में

Deep Pandey
दीप नरायन पांडेय, डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव। यूपी के लखनऊ और वाराणसी समेत कई जिलों में पत्रकारिता कर चुके हैं। लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में कार्यरत रहे। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में हैं। राजनीति के साथ क्राइम और अन्य बीटों पर काम करने का अनुभव। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |