Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Case filed against 127 SP workers including SP MLA for staging a sit-in protest in Kanpur police station

कानपुर में थाने में धरना-प्रदर्शन करने में सपा विधायक समेत 127 सपाइयों पर मुकदमा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में फजलगंज थाने में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, पूर्व पार्षद प्रत्याशी वरुण जायसवाल उर्फ गोलू समेत 127 सपाइयों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 06:54 AM
share Share

कानपुर में फजलगंज थाने में सपा समर्थक अशोक कुमार गुप्ता को छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, पूर्व पार्षद प्रत्याशी वरुण जायसवाल उर्फ गोलू समेत 127 सपाइयों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। सपा विधायक ने अपने समर्थकों के साथ थाने में हंगामा करने के साथ ही धरना भी दिया था। पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट मांगी गई थी। इंस्पेक्टर और एसीपी की रिपोर्ट के बाद फजलगंज थाने में तैनात दरोगा दीपक तिवारी ने वादी बनकर एफआईआर दर्ज कराई है।

एसआई दीपक तिवारी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार 8 नवम्बर 2024 को उन्होंने चंदेल वाली गली फजलगंज निवासी अशोक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिखापढ़ी में थाने में दाखिल किया था। अशोक पर सार्वजनिक स्थान पर गाली गलौज और अपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के आरोप लगे थे। इसी दौरान सपा विधायक अभिताभ बाजपेई अपने साथ वरुण जायसवाल व कुछ अन्य समर्थक व कार्यकर्ताओं को लेकर थाने पहुंच गए।

विधायक और उनके समर्थकों ने अशोक कुमार गुप्ता को थाने से छोड़ने का दबाव बनाया। दरोगा के मुताबिक उन्होंने विधायक को जानकारी दे दी थी कि आरोपी को जनरल डायरी (जीडी) में दाखिल कर दिया गया है। इंस्पेक्टर फजलगंज सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ लोकसेवक के कार्य में बाधा डालना, लोकसेवक को भय दिखाना, मामूली दंगा करना आदि धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में विवेचना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विधायक ने फोन कर बुलाए और समर्थक

दरोगा के मुताबिक दाखिले की बात सुनने के बाद विधायक और उत्तेजित हो गए। मोबाइल फोन से और समर्थकों को बुला लिया। कुछ समय में थाने में 125 समर्थक इकट्ठा हो गए। सभी लोग थाने में हंगामा करते हुए अशोक कुमार गुप्ता को छोड़ने का दबाव बनाने लगे। जब पुलिस द्वारा मना किया गया तो सभी लोग धरने पर बैठ गए। प्रशासन मुर्दाबाद और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। भीड़ ने थाने के बाहर दोनों तरफ गाड़ियां लगा दीं। इनकी नारेबाजी से थाने आने वाले फरियादी भयभीत होकर वापस चले गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार गुप्ता को कोर्ट ले जाने का प्रयास किया तो विधायक व उनके समर्थकों ने पुलिस को रोकने का प्रयास किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें