यूपी में दर्दनाक हादसा; आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डंपर में घुसी कार, चार की मौत
- यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार का डंपर में घुस गई। जिसकी वजह से कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यूपी के औरैया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़े डंपर में एक कार की जोरदार भिंड़त हो गई। जिससे कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी से शव को बाहर निकाला। साथ ही सैफई मेडिकल कॉलेज भेज गिया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
ये घटना एरवाकटरा थाना क्षेत्र के हरनागरपुर गांव के पास हुई। जहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार दोपहर गिट्टी लदा एक डंपर खड़ा था। तभी आगरा की ओर से आ रही एक बेकाबू कार ने पीछे से डंपर में जा भिड़ी। हादसा इतनी तेज था कि एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर आनन-फानन में मौके पर एरवाकटरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। हादसे में मरने वाले सभी लोग कानपुर के कल्याणपुर इंदिरा नगर के रहने वाले थे, परिवार वर्तमान में नोएडा में रहता था।
मृतकों की पहचान कार चालक पियूष यादव, उनकी मां नीता यादव, पत्नी शिवकुमार, भाभी संजू, और पांच वर्षीय भतीजा आरव के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब परिवार नोएडा जा रहा था। कार की गति अधिक होने की वजह से नियंत्रण खोने पर यह हादसा हुआ, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।