Hindi NewsUP Newscafe owner changed his name and trapped girl in a love trap and then raped her
नाम बदलकर कैफे संचालक ने युवती को प्रेम जाल फंसाया, ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म

नाम बदलकर कैफे संचालक ने युवती को प्रेम जाल फंसाया, ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म

संक्षेप: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक युवती को साइबर कैफे संचालक शाहरुख ने नाम बदलकर प्रेमजाल में फंसाकर कई बार दुष्कर्म किया। असली पहचान उजागर होने पर आरोपी ने मारपीट की और मीरापुर बुलाकर फिर से शोषण का प्रयास किया।

Sat, 16 Aug 2025 08:01 PMPawan Kumar Sharma संवाददाता, मुजफ्फरनगर
share Share
Follow Us on

यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नोएडा में नौकरी कर रही युवती को मीरापुर की साइबर कैफे संचालक ने नाम बदलकर प्रेमजाल में फंसाया और कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी के असली नाम का पता लगने पर युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट भी की। बहाने युवती को मीरापुर बुलाकर अपने ही घर में फिर से दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती ने आरोपी के घर से किसी तरह भागकर मीरापुर पुलिस को इसकी सूचना दी। उधर घटना की जानकारी पर शुक्रवार को कई भाजपाई थाने पहुंच कर कार्यवाही की मांग की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। साथ ही युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से सुल्तानपुर जनपद उप्र की रहने वाली युवती कई वर्षों से नोएडा के सेक्टर 62 में दीपक विहार में रहकर नौकरी कर रही है। युवती की मुलाकात करीब एक वर्ष पूर्व नोएडा में ही उसके पड़ोस में साइबर कैफे संचालक मीरापुर निवासी युवक शाहरुख पुत्र इकबाल से हुई। युवती के अनुसार मुलाकात के दौरान शाहरुख ने खुद को हिन्दू बताया और धीरे-धीरे उसे प्रेमजाल में फंसाकर लिया। आरोप है कि एक दिन युवती को उसके असली नाम की जानकारी हुई तो युवती ने विरोध किया, जिस पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और खुद मीरापुर आ गया।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में तांत्रिक ने महिला का किया शोषण, वीडियो बनाकर करा दी पति से तलाक

आरोप है कि शुक्रवार को आरोपी ने फोन कर बहाने से युवती को मीरापुर बुला लिया और अपने घर में उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती किसी तरह वहां से भागकर थाने पहुंच गई। सूचना पर कई भाजपा कार्यकर्ता व हिन्दू संगठनों के लोग भी थाने पहुंच गए। पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बबलू कुमार का कहना है कि आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है।

Pawan Kumar Sharma

लेखक के बारे में

Pawan Kumar Sharma
"पवन कुमार शर्मा पिछले 3 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पवन अभी हिन्दुस्तान अख़बार की वेबसाइट Livehindustan.com में काम कर रहे हैं। इससे पहले ABP News में बतौर फ्रीलांसर काम कर चुके हैं। पवन उत्तर प्रदेश की राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाएं और टूरिज्म पर लिखते हैं। पवन ने दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इससे पहले कानपुर के क्राइस्ट चर्च कॉलेज से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था।" और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |