Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Buyers from 72 countries will participate in UP International Trade Show know all details

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में शामिल होंगे 72 देशों के खरीददार, इस तारीख को होगा भव्य आयोजन

  • यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण में 72 देशों के खरीदार उद्यमी शामिल होंगे। यह 25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट, ग्रेटर नोएडा के विशाल परिसर में होने जा रहा है।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में शामिल होंगे 72 देशों के खरीददार, इस तारीख को होगा भव्य आयोजन
Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 04:23 PM
share Share

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण में 72 देशों के खरीदार उद्यमी शामिल होंगे। इसमें से करीब 400 खरीदार ने 9 अगस्त तक इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है। इन 72 देशों में यूरोप से लेकर ओसनिया और अफ्रीका समेत 10 क्षेत्रों के क्रेता शामिल हैं। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का आयोजन आगामी 25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट, ग्रेटर नोएडा के विशाल परिसर में होने जा रहा है। यह मेगा इवेंट 2023 में हुए इवेंट से भी बड़ा और भव्य होगा। इसके लिए योगी सरकार ने तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है।

सर्वाधिक 14 देश अफ्रीका रीजन के करा चुके रजिस्ट्रेशन

जिन देशों ने अब तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, उनमें सबसे ज्यादा 14 देश अफ्रीका रीजन के हैं। इसके अलावा 12-12 देश यूरोप और वेस्ट एशिया एंड नॉर्थ अफ्रीका (वाना) से हैं। इसके अलावा 8 देश लैटिन अमेरिकन एंड कैरेबियन से, सात देश कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स से, 5 देश साउथईस्ट एशियन रीजन से, 4-4 देश साउथ अफ्रीकन रीजन और नॉर्थईस्ट एशियन रीजन से हैं।

2023 से ज्यादा संख्या में आएंगे एग्जिबिटर्स और विजिटर्स

पहले संस्करण में जहां 2,000 एग्जिबिटर्स यहां आए थे तो वहीं 2024 में यह संख्या 2500 प्रस्तावित है। यही नहीं, बिजनेस टू बिजनेस में एक लाख विजिटर्स आएंगे, जो पहले संस्करण में 70 हजार थे। इसी तरह बिजनेस टू कस्टमर में 3.5 लाख विजिटर्स लाने का प्रस्ताव है जो 2023 में 2.37 लाख रहा था। वर्ष 2023 में जहां एक लाख से अधिक नए व्यापारिक सूत्रों का उद्भव देखने को मिला था तो वहीं 2024 में यह संख्या 1.25 लाख प्रस्तावित है। यह इंटरनेशनल ट्रेड शो, प्रदेश के बड़े उद्योगों, आईटी/आईटीईएस, एमएसएमई, स्टार्टअप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन व संस्कृति, ऊर्जा, ओडीओपी जैसे सेक्टर्स के उद्यमियों और निर्यातकों के लिए वैश्विक मंच उपलब्ध कराएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें