Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bulldozer runs on spit massager kiosk in Kannauj action taken against Yusuf as soon as video goes viral

कन्नौज में थूक से मसाज करने की गुमटी पर चला बुलडोजर, वीडियो वायरल होते ही यूसुफ पर ऐक्शन

यूपी के कन्नौज जिले में थूक से मसाज करने वाले यूसुफ की गुमटी पर बुलडोजर ऐक्शन हुआ। वहीं, देर शाम पुलिस और प्रशासन की टीम ने अवैध खोखे को जेसीबी मशीन से पलटकर हटवा दिया।

कन्नौज में थूक से मसाज करने की गुमटी पर चला बुलडोजर, वीडियो वायरल होते ही यूसुफ पर ऐक्शन
Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 06:39 AM
हमें फॉलो करें

थूक लगाकर ग्राहक के चेहरे पर मसाज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद ‘हिन्दुस्तान’  में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपित सैलून संचालक यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, देर शाम पुलिस और प्रशासन की टीम ने अवैध खोखे को जेसीबी मशीन से पलटकर हटवा दिया।

बता दें कि मंगलवार को तालग्राम कस्बे में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जिसमें एक सैलून संचालक ग्राहक के चेहरे पर मसाज करता दिख रहा है। हैरान करने वाली बात यह है मसाज कर रहा युवक थूक लगाकर मसाज कर रहा है। वीडियो वायरल हुआ तो आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने इस खबर को बुधवार के अंक में प्रमुखता से छापा था । खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू की गई। आनन फानन पुलिस ने आरोपित सैलून संचालक यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने मामले में सख्ती दिखाते हुए सैलून के खोखे की जांच कराई तो यह अवैध पाया गया। इसपर बुधवार देर शाम पुलिस और प्रशासन की टीम ने खोखे को मौके से हटवा दिया।

खुद ही बनाया वीडियो और पहुंच गए सलाखों के पीछे थूक लगाकर चेहरे पर मसाज करने के दौरान आरोपित सैलून संचालक ने खुद ही अपने मोबाईल फोन से इसका वीडियो बनाया था। मसाज का वीडियो बनाकर आरोपित खुद फंस गया और सलाखों के पीछे पहुंच गया है। सीओ सिटी के मुताबिक अब तक की पूछतांछ में इतना पता चला है कि आरोपित ने यह वीडियो खुद बनाया है। उसके मोबाईल से यह वायरल कैसे हुआ या उसने खुद इसे वायरल किया है अभी इसकी जानकारी नही हो पाई है।

दुकानें बंद कर गायब हो गए सैलून संचालक

तालग्राम। सैलून में युवक का थूक से मसाज करने वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने और खबर छपने के बाद थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह सैलून की दुकानों में वायरल वीडियो की पूछताछ शुरू कर दी। जिसके बाद चौराहे के सभी सैलून संचालकों में हड़कम्प मच गया। डरकर सभी सैलून संचालक अपनी दुकानों को बंद कर मौके से खिसक लिए। बताया जा रहा है कि उसके परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी सैलून की दुकान अलग-अलग चलाते हैं।

सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि मुकदमा लिखने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर मूक बधिर एक्सपर्ट की सहायता से पूछताछ की जा रही है।वीडियो करीब आठ दिन पुराना लग रहा है। बाकी बातें पूछताछ में साफ होंगी। वहीं अवैध रूप से रखे गए खोखे को पुलिस और प्रशासन की टीम ने हटवा दिया है। ,

मूक बधिर एक्सपर्ट के सहारे हो रही पूछताछ

ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाकर मसाल करने और वीडियो बनाने के पीछे आरोपित सैलून संचालक की मंशा क्या रही होगी यह जानकारी करना पुलिस के लिए भी कठिन काम हो गया है। वजह यह है कि आरोपित सैलून संचालक यूसुफ जन्म से ही मूक बधिर है। एसे में उससे सवाल जवाब करने में परेशानी पेश आ रही है। इस वजह से पुलिस अब उससे पूछतांछ के लिए मूक बधिर एक्सपर्ट का सहारा ले रही है। सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि पूछतांछ में सहायता के लिए छिबरामऊ के मूक बधिर स्कूल के एक एक्सपर्ट को बुलाया गया है। एक्सपर्ट की मदद से आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें