Bulldozer now runs on poor vegetable vendors in Jhansi UP no one feels pity while trampling their hard earned money यूपी में अब गरीब सब्जी वालों पर चल गया बुलडोजर, मेहनत की कमाई रौंदते अफसरों को तरस न आई, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bulldozer now runs on poor vegetable vendors in Jhansi UP no one feels pity while trampling their hard earned money

यूपी में अब गरीब सब्जी वालों पर चल गया बुलडोजर, मेहनत की कमाई रौंदते अफसरों को तरस न आई

झांसी में गरीब सब्जी वालों की सड़क किनारे लगी दुकानों पर निगम प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। जिसने भी गरीब सब्जी बालों की मेहनत की कमाई पर बुलडोजर चलते देखा, उसकी आह निकल गई। लेकिन बुलडोजर चलवाने वालों पर कोई असर नहीं रहा।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 03:09 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में अब गरीब सब्जी वालों पर चल गया बुलडोजर, मेहनत की कमाई रौंदते अफसरों को तरस न आई

यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से बुलडोजर छाया हुआ है। पिछले विधानसभा चुनाव में जो बुलडोजर एक्शन बड़ा मुद्दा बना और भाजपा ने इसे खूब भुनाया। कुछ लोग बुलडोजर एक्शन पर बाबा का बुलडोजर भी कहते हैं। यही बुलडोजर अपराधियों और अवैध अतिक्रमणकारियों पर चलते-चलते अब गरीबों पर चलने लगा है। ऐसा ही नजारा झांसी में देखने को मिला है। यहां गरीब सब्जी वालों की सड़क किनारे लगी दुकानों पर निगम प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया।

जिसने भी गरीब सब्जी बालों की मेहनत की कमाई पर बुलडोजर चलते देखा, उसकी आह निकल गई। लेकिन बुलडोजर चलवाने वालों पर कोई असर नहीं रहा। इससे आक्रोशित सब्जी विक्रेताओं ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाबुझाकर शांत कराया। मामला सीपरी बाजार का है।

झांसी शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए पिछले कई दिनों से अतिक्रमण प्रभारी बृजेश वर्मा शहर भर में चेतावनी देकर कार्रवाई में जुटे है। बीते रोज हंसारी में अतिक्रमण हटाने पर हंगामा व विरोध का सामना करना पड़ा तो बुधवार शाम सीपरी बाजार चित्रा चौराहे से लेकर रस बहार चौराहे के बीच फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालों पर कार्रवाई को लेकर नगर निगम का बुलडोजर सीपरी बाजार पहुंच गया।

इससे पहले कि फुटपाथी दुकानदार सब्जियां समेटकर भागते, बुलडोजर सीधा सब्जियों पर चढ़ा दिया गया। कहा जा रहा है कि इससे पहले अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दी गई थी। बावजूद इसके अतिक्रमण हटने के बजाए तेजी से बढ़ने पर नगर निगम ने सीधे कार्रवाई कर दी।

आंखों के सामने ही मेहनत की कमाई इस तरह से बुलडोजर के पहियों के नीचे कुचलते देख कुछ सब्जी वाले रोने भी लगे। बुलडोजर कार्रवाई से नाराज सब्जी विक्रेताओं ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार जाम लगाए सब्जी विक्रेताओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन सब्जी विक्रेता मुआवजा की मांग पर अड़ गए। सब्जी बेचने वालों का आरोप है कि नगर निगम का बुलडोजर को रोकने का प्रयास किया तो प्रवर्तन दल वालों ने डण्डे मारकर खदेड़ दिया।