Youth Assaults Hospital Guard After Accident Police Launch Investigation टक्कर लगने का विरोध करने पर हॉस्पिटल के गार्ड से मारपीट, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsYouth Assaults Hospital Guard After Accident Police Launch Investigation

टक्कर लगने का विरोध करने पर हॉस्पिटल के गार्ड से मारपीट

Bulandsehar News - नगर क्षेत्र में कुछ युवकों ने एक हॉस्पिटल के गार्ड पर हमला किया। घटना तब हुई जब गार्ड ने एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार को टक्कर लगाने के बाद पकड़ा। हमलावर गार्ड को गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 30 Dec 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on
टक्कर लगने का विरोध करने पर हॉस्पिटल के गार्ड से मारपीट

नगर क्षेत्र में कुछ युवकों ने टक्कर लगने का विरोध करने पर एक हॉस्पिटल के गार्ड से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर में जेवर क्षेत्र के कस्बा जहांगीरपुर निवासी ईशांक ने तहरीर देकर बताया कि 29 दिसंबर को उसका पुत्र शोएब बुलंदशहर के भूड रोड स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती अपनी बहन के लिए दूध लेकर जा रहा था। भूड चौराहे की तरफ से तेजी से आती बुलेट मोटरसाइकिल ने उसके पुत्र में टक्कर मार दी। इस पर हॉस्पिटल के गार्ड कुर्मला ने वहां पहुंचकर बुलेट मोटरसाइकिल सवार एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया। कुछ देर में तीन-चार युवक एक गाड़ी में आए और हॉस्पिटल के गार्ड पर हमला कर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी उसे हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। नगर पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।