Young Man Harasses Woman in Adouli Village Police Initiate Investigation घर के अंदर घुसकर महिला से छेड़छाड़, हत्या की धमकी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsYoung Man Harasses Woman in Adouli Village Police Initiate Investigation

घर के अंदर घुसकर महिला से छेड़छाड़, हत्या की धमकी

Bulandsehar News - कोतवाली देहात क्षेत्र के अडौली गांव में एक युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। महिला ने शोर मचाया और आरोपी भाग गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने कहा कि आरोपी की हरकत से उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 30 Dec 2024 10:47 PM
share Share
Follow Us on
घर के अंदर घुसकर महिला से छेड़छाड़, हत्या की धमकी

कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अडौली में दबंग युवक ने घर के अंदर घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ एवं अभद्रता की। पीड़िता ने किसी तरह आरोपी को घर से निकालते हुए शोर मचा दिया, जिसके बाद आरोपी धमकी देता हुआ फरार हो गया। देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव अडौली की पीड़िता महिला ने तहरीर देकर बताया कि 21 दिसंबर की सुबह उसके घर का किसी शख्स द्वारा दरवाजा खटखटाया गया। इस पर उसने गेट खोला तो दरवाजे पर गांव का ही आरोपी शाहरुख खड़ा था। आरोपी ने दरवाजा खोलते ही घर के अंदर घुसते हुए उससे छेड़छाड़ एवं अभद्रता शुरू कर दी। उसके विरोध करने पर आरोपी बदतमीजी करने लगा। इस पर उसने आरोपी को धक्का देते हुए घर से निकालते हुए शोर मचा दिया, जिसके बाद आरोपी वहां से धमकी देता हुआ फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी की हरकत से उसे जानमाल का खतरा बना हुआ है। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।