ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर योगी सरकार के अफसर ने गोद लिए 11 परिवार

योगी सरकार के अफसर ने गोद लिए 11 परिवार

योगी सरकार के अफसर ने गोद लिए 11 परिवार

  योगी सरकार के अफसर ने गोद लिए 11 परिवार
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 18 Apr 2020 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए सरकारी अमला पूरी शिद्दत से लड़ रहा है। यह जंग केवल कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को तलाश करने तक सीमित नहीं है। गरीब, बेरोजगार, असहाय लोग भूखे न रहें यह भी इस जंग का हिस्सा है। इस जंग से लड़ने के लिए योगी सरकार के एक अधिकारी ने मिसाल पेश की है। सहायक उपायुक्त उद्योग सचिन पंवार ने मलिन बस्ती के 11 परिवारों को गोद लिया है। जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के सहायक उपायुक्त सचिन पंवार ने न केवल 11 परिवारों को गोद लिया है बल्कि समाजसेवा के प्रति अफसरों के दायित्व की मिसाल भी पेश की है। सचिन पंवार ने भूड़ स्थित मलिन बस्ती अंबेडकरनगर के 11 परिवारों के भरण पोषण से लेकर बिजली के बिल अदा करने का जिम्मा उठाया है। सचिन पंवार ने कोरोना वायरस की मुश्किल घड़ी में ऐसे परिवारों की सहायत की है, जिन्हें दो जून की रोटी तक नसीब नहीं हो रही थी। शनिवार को सचिन पंवार ने इन परिवारों के घरों पर आलू, प्याज़, आटा, दाल, नमक, तेल और चीनी चाय पत्ती आदि राशन का सामन अपनी निजी कार से पहुंचाया है। सचिन पंवार ने न केवल इन परिवार के बच्चों के लिए दूध का इंतजाम किया है, बल्कि घरेलू बिजली के बिल भी चुकाने का फैसला लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें