Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरMajor Dhyan Chand s Birth Anniversary Celebrated as National Sports Day with Hockey Tournament

खेल दिवस : यमुनापुरम स्टेडियम ने जीती हॉकी प्रतियोगिता

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र की जयंती पर यमुनापुरम स्टेडियम में 14 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। फाइनल में स्पोर्ट्स स्टेडियम यमुनापुरम ने जीआईसी बी टीम को 1-0 से हराकर प्रतियोगिता...

खेल दिवस : यमुनापुरम स्टेडियम ने जीती हॉकी प्रतियोगिता
Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 29 Aug 2024 01:21 PM
हमें फॉलो करें

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। यमुनापुरम स्टेडियम में 14 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता में यमुनापुरम स्टेडियम की टीम ने जीआईसी बी टीम को 1-0 से शिकस्त देकर प्रतियोगिता अपने नाम की। गुरुवार को आयोजित प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ. विनय कुमार यादव ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर एवं बॉल को गोल में दाग कर किया। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच जीआईसी और यंग स्टार क्लब के बीच हुआ, जिसमें जीआईसी की टीम विजयी रही। दूसरे मैच में स्पोर्टंस स्टेडियम टांडा ने बुलंदशहर हॉकी को 2-1 से हराया। तीसरे मैच में जीआईसी बी टीम ने ब्राइट स्टार क्लब को 2-1 से हराया। चौथे मेच में स्पोर्ट़्स स्टेडियम यमुनापुरम ने बालाजी स्पोर्ट्स क्लब को 2-0 से हराया। इसके बाद पहले सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स स्टेडियम यमुनापुरम ने जीआईसी को 2-1 से हराया। दूसरे सेमिफाइनल में जीआईसी बी टीम ने स्पोर्ट्स स्टेडियम टांडा को 1-0 से हराया।

फाइनल मैच जीआईसी बी टीम और स्पोर्ट्स स्टेडियम यमुनापुरम की टीमों के बीच हुआ, जिसमें स्पोटर््स स्टेडियम की टीम ने जीआईसी को 1-0 से पराजित कर प्रतियोगिता जीत ली। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने मेजर ध्यानचन्द के जीवन पर प्रकाश डाला और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इससे पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी ने मुख्य अतिथियों का बैज व बुके देकर स्वागत किया। सभी ने मेजर ध्यान चन्द्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष सुखदेव शर्मा ने किया। इस मौके पर विशाल शर्मा, दीपक कुमार, चिन्तन चौधरी, प्रवीण कुमार, हर्शिता, रिंकी कुमारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें