ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरलॉकडाउन के चलते कामकाज हुआ ठप

लॉकडाउन के चलते कामकाज हुआ ठप

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है

लॉकडाउन के चलते कामकाज हुआ ठप
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 10 Apr 2020 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है, वहीं जिन इलाकों में कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस मिले हैं, उन इलाकों को पूर्णत सीज कर दिया गया है। नगर के मोहल्ला रूकनसराय को पॉजीटिव केस मिलने के कारण पूरी तरह से सील कर दिया गया है। शुक्रवार को आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या जानने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने फल, सब्जी, दूध आदि की कोई परेशानी न होने की बात कहीं, किंतु कामकाज ठप होने की चिंता जरूर बताई।मोहल्ला रूकनसराय निवासी शहजाद ने बताया कि वह सिलाई का काम करता है। लॉकडाउन के बाद कामकाज पूरी तरह ठप है। पूरा इलाका सील होने के कारण घर से बाहर निकलना भी बंद हो गया है। प्रशासन द्वारा उचित दामों पर फल, सब्जी, दूध आदि की आपूर्ति कराई जा रही है, किंतु जब लोगों के पास रुपये ही नहीं होंगे तो उन चीजों को कैसे खरीदेंगे?मोहल्ला रूकनसराय के ही जमील का कहना है कि उनका मीट का व्यवसाय है। पिछले करीब 18 दिन से काम पूरी तरह से बंद है। पूरा मोहल्ला एवं आसपास का क्षेत्र सील होने से परेशानी बढ़ गई है। खाने-पीने की वस्तुओं को प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है, किंतु जमापूंजी खत्म होने की कगार पर है। उसके बाद चीजें खरीदने के लिए भी रूपये नहीं बचेंगे।मोहल्ला रूकनसराय के ही मोहम्मद शाहिद का कहना है कि पशुओं को चराने के लिए बाहर ले जाते थे। पूरा इलाका सील होने के बाद पशुओं के लिए चारे की समस्या खड़ी हो गई है। दूध की बिक्री पूरी तरह से बंद है। ऐसे में आने वाले दिनों में परेशानी होना तय है। पशुओं के साथ-साथ परिवार को भी खाने-पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सिकंदराबाद के गांव वीरखेड़ा निवासी अशोक शर्मा ने बताया कि गेहूं कटाई की चिंता है। पशुओं को चारे की परेशानी हो रही है। जहांगीराबाद के मोहल्ला बंशीधर निवासी राजेश ने बताया कि सील होने के बाद

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें