ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरशौच के लिए गई महिला की गला दबाकर हत्या

शौच के लिए गई महिला की गला दबाकर हत्या

शौच के लिए गई महिला की गला दबाकर हत्या

शौच के लिए गई महिला की गला दबाकर हत्या
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 03 Aug 2020 03:34 AM
ऐप पर पढ़ें

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव भैयापुर में शनिवार देर रात शौच को गई एक महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला का शव एक खेत में बरामद हुआ। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंची। वहीं देर रात ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। एसएसपी ने भी घटनास्थल का जायजा कर स्थानीय पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिए हैं। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रविवार को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव भैयापुर निवासी पिंटू चौधरी की पत्नी विनीता (28) शनिवार देर रात शौच के लिए पड़ोस के ही खेत में गई थी। काफी देर तक विनीता के वापस न आने पर परिजनों ने उसे खोजना शुरू कर दिया। काफी देर की मशक्कत के बाद परिजनों को विनीता मृत अवस्था में पड़ोस के ही एक खेत में पड़ी हुई मिली। विनीता के गर्दन पर उसका दुपट्टा बुरी तरह लिपटा हुआ था। विनीता का शव देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आला अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाए। देर रात ही घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर मृतका के परिजनों ने घटना की जानकारी कर पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिए। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।दस वर्ष पूर्व हुई थी विनीता की शादीकोतवाली अनूपशहर क्षेत्र के गांव दुगरऊ निवासी विनीता की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व भैयापुर निवासी पिंटू चौधरी के साथ हुई थी। विनीता। की बहन की भी शादी पिंटू के भाई के साथ हुई थी। एक ही क्षण में सगी बहन की हत्या होने के कारण दूसरी बहन सदमे में है। कोट--महिला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।- विवेक शर्मा, कोतवाली प्रभारी जहांगीराबाद

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें