ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरमहिला ने लगाया जेई पर 50 हजार मांगने का आरोप

महिला ने लगाया जेई पर 50 हजार मांगने का आरोप

नगर निवासी एक महिला ने नया विद्युत कनेक्शन के नाम पर जेई द्वारा 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया...

महिला ने लगाया जेई पर 50 हजार मांगने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 23 May 2021 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गुलावठी। संवाददाता

नगर निवासी एक महिला ने नया विद्युत कनेक्शन के नाम पर जेई द्वारा 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। महिला ने मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजा है तथा मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई है।

मौहल्ला रामनगर टीचर कॉलोनी की रहने वाली महिला पूनम पत्नी योगेंद्रपाल सिंह के मुताबिक उसने अपने घर में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया तथा नये कनेक्शन के लिए फीस जमा कर दिया। उसके बाद उसके घर पर नया मीटर लगा दिया गया, परंतु चार दिन बाद ही उसका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। आरोप है कि नये विद्युत कनेक्शन के लिए जेई द्वारा 50 हजार की मांग क जा रही है। वहीं, पॉवर कॉरपोरेशन के जेई संगम लाल चौरसिया का कहना है कि प्लॉटों के ऊपर के लाइन गुजर रही है, जिसके चलते एस्टीमेट अभी तैयार किया जा रहा है। नया कनेक्शन नहीं लगाया गया है। जेई का कहना है कि जो आरोप उन पर लगाए जा रहे हैं, वह गलत हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें