ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरजिले में आज से गेहूं खरीद शुरू, प्रभारी से स्पष्टीकरण तलब

जिले में आज से गेहूं खरीद शुरू, प्रभारी से स्पष्टीकरण तलब

जिले में आज से वितरण विभाग गेहूं खरीद शुरू करा रहा है।

जिले में आज से गेहूं खरीद शुरू, प्रभारी से स्पष्टीकरण तलब
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 14 Apr 2020 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में आज से वितरण विभाग गेहूं खरीद शुरू करा रहा है। शिकारपुर क्षेत्र में एक क्रय केंद्र क्रियाशील ना होने पर जिला विपणन अधिकारी ने केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। गेहूं खरीद के लिए किसानों को एक सप्ताह का टोकन दिया जाएगा।सरकारी खजाने में गेहूं भरने के लिए एक अप्रैल से खरीद होनी थी। मगर कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन हो गया और अब 15 अप्रैल से जिले में गेहूं खरीद शुरू हो रही है। जिला विपणन विभाग के अनुसार शासन ने 1.13 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य सासन से मिला है। मंगलवार को जिला विपणन अधिकारी जिया अहमद करीम ने निरीक्षकों के साथ क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। शिकारपुर के केलावन गांव में क्रय केंद्र क्रियाशील न मिलने पर उन्होंने केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। विपणन अधिकारी ने बताया कि गेहूं खरीद के दौरान क्रय केंद्रो पर लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाएगा। शासन स्तर से गेहूं खरीद का मूल्य 1925 रूपए कुंतल रखा गया है। क्रय केंद्रों पर बारदाना सहित अन्य पूरा सामान पहुंचा दिया गया है। लापरवाही पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें