ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरअंडरपास में जलभराव से टूट गया कई गांवों का संपर्क

अंडरपास में जलभराव से टूट गया कई गांवों का संपर्क

अंडरपास में जलभराव से टूट गया कई गांवों का संपर्क

अंडरपास में जलभराव से टूट गया कई गांवों का संपर्क
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरThu, 23 Jul 2020 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली-हावड़ा रेलवे मार्ग पर गांव सुल्तानपुर अंडरपास में जलभराव के कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया है। लोगों को कई फुट पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। गांव से बाहर आने-जाने वालों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। रेलवे अधिकारियों की ओर से मामले में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सुल्तापुर रेलवे अंडरपास गांव सुल्तानपुर, मौजपुर, बुढ़ेना, इस्माईलपुर आदि गांवों के सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन खुर्जा जंक्शन तथा खुर्जा नगर में आना-जाना होता है। हैरान करने वाली बात यह है कि सुल्तानपुर गांव में रेवले ने अंडरपास का निर्माण कराया है, जिसमें बारिश होने के बाद चार-पांच फुट तक पानी भर जाता है। जिसके चलते न तो पैदल आ-जा सकते हैं और न ही किसी वाहन का प्रयोग कर सकते हैं। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने रेलवे के अधिकारियों से संपर्क करके समाधान निकालने की मांग की है, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल पाया है। खुर्जा जंक्शन स्टेशन अधीक्षक पीके गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। प्रकरण के संबंध में उच्च अधिकारियों से वार्ता करके समाधान कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें