
त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी
संक्षेप: Bulandsehar News - राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की प्रक्रिया की जानकारी दी है। 14 अगस्त 2025 से शुरू होकर 15 जनवरी 2026 तक विभिन्न चरणों में मतदाता सूची का निर्माण,...
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्ष्ज्ञण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति ने अवगत कराया कि 14 अगस्त से 29 सितंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करेंगे। 14 अगस्त से 22 सितंबर 2025 तक ऑन लाइन आवेदन किये जा सकेंगे। 23 सितंबर 2025 से 6 अक्तूबर 2025 तक ऑन लाइन आवेदनों की घर-घर जाकर जांच होगी। 30 सितंबर से 24 नवंबर 2025 तक निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पांडुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी कार्यालय में जमा की जाएगी।

इसके अलावा 7 अक्तूबर से 24 नवंबर 2025 तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटीकरण पांडुलिपि तैयार की जाएगी। 25 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूट्रीकरण के बाद मतदान केन्द्र/मतदेय स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता की डाउनलोडिंग फोटो प्रतियां कराई जाएंगी। 5 दिसंबर 2025 को अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन होगा। 6 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण किया जाएगा। इसी दौरान दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के अलावा 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों को भी स्वीकार किया जाएगा। 13 से 19 दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 20 से 23 दिसंबर तक दावे आपत्तियों के निस्तारण के बाद हस्तलिखित पांडुलिपियों को तैयार किया जाएगा। 9 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक पूरक सूचिायों की कम्प्यूटीकरण के उपरांत मतदान केन्द्र/स्थलों के क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग मतदा सूची की डाउनलोडिंग, फोटो प्रतियां कराने के बाद 15 जनवरी 2026 को जन समान्य के लिए निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




