दुकान में चूहे छोड़ने वाला वीडीओ वायरल से पड़ोसी शर्मसार
Bulandsehar News - अनूपशहर, संवाददाता। पड़ोसी द्वारा दुकान में चूहा छोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पड़ोसी शर्मसार हो रहा है।

पड़ोसी द्वारा दुकान में चूहा छोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पड़ोसी शर्मसार हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला पुस्त मंडी में हृदेश कुमार कन्फेक्शनरी तथा साड़ी का व्यापार करते हैं। उन्होंने बताया है कि विगत कई महीनों से उनकी दुकान में लगातार चूहा की संख्या बढ़ती जा रही थी। जिससे उनके सामान को चूहा द्वारा क्षति पहुंचाई गई, जिससे लगभग एक लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हो गया। नुकसान के कारण उन्होंने कन्फेक्शनरी की दुकान का सामान कम कर दिया तथा साड़ी का कार्य बढ़ा लिया। किंतु इसके बाद भी चूहा की संख्या में कमी नहीं आने पर दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए।
सोमवार को सुबह सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता लगा कि एक पड़ोसी द्वारा चूहेदान के माध्यम से चूहे पकड़कर उसकी दुकान में छोड़े जा रहे हैं। उन्होंने आसपास के लोगों को वीडियो दिखाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए उपरोक्त पड़ोसी को सम्मानित करने की घोषणा की है। इंटरनेट पर वीडियो प्रसारित होने के बाद चूहा छोड़ने वाला पड़ोसी शर्मसार हो रहा है। वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित होने के बाद पूरे नगर में चर्चा बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




