Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsViolence Erupts Between Students Outside NREC College After Exam Police Detain Mediating Student

छात्रों के बीच मारपीट, एक को पुलिस ने पकड़ा

Bulandsehar News - एनआरईसी कॉलेज के बाहर परीक्षा के बाद छात्रों के बीच मारपीट हुई। बहस के बाद दो गुटों में झगड़ा शुरू हुआ। पुलिस ने बीच-बचाव कर रहे छात्र विशाल को हिरासत में ले लिया। छात्र ने कॉलेज के बाहर लड़कियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 10 Jan 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on

एनआरईसी कॉलेज के बाहर परीक्षा देकर वापस आ रहे छात्रों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने बीच बचाव करा रहे अन्य छात्र को हिरासत में ले लिया। एनआरईसी कॉलेज में स्नातक की परीक्षा के बाद कुछ युवकों के बीच बहस हो गई थी। साथ ही दो गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई। पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। झगड़े में बीच बचाव करा रहे कुछ छात्र वहीं खड़े रह गए। इसमें कोचिंग में ट्यूशन पढ़ने आए छात्र विशाल निवासी समसपुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। साथ ही विशाल के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद धीरे-धीरे कोतवाली में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष, व्यापार मंडल के पदाधिकारी व अन्य सैकड़ों लोग कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से छात्र को मुक्त करने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। इसके बाद छात्र विशाल की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई, जिसमें उसका कहना था कि कुछ लड़के कॉलेज के बाहर छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी कर रहे थे। इसके विरोध में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। इसमें लोगों के साथ वह बीच-बचाव करने लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें