ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरग्रामीणों ने निराश्रित गोवंशों को किया बंद

ग्रामीणों ने निराश्रित गोवंशों को किया बंद

निराश्रित गोवंशों को पकड़कर ग्रामीणों ने खाली पड़े प्लाट में बंद कर दिया।जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम के आदेश पर गोवंशों को पालिका की...

ग्रामीणों ने निराश्रित गोवंशों को किया बंद
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 15 Jan 2021 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सिकंदराबाद। संवाददाता

निराश्रित गोवंशों को पकड़कर ग्रामीणों ने खाली पड़े प्लाट में बंद कर दिया।जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम के आदेश पर गोवंशों को पालिका की अस्थाई गोशाला पहुंचाया गया।

सिकंदराबाद निवासी अर्जुन यादव, बिन्ने, ग्राम जुनैदपुर निवासी जय भगवान, ग्राम सुखलालपुर निवासी सतेंद्र, नवीन, धनश्याम आदि ने बताया कि निराश्रित गोवंश किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अफ़सरो से शिकायत की गई। लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। गोवंश किसानों की गेहूं ,सरसों, मटर, गोभी समेत अन्य सब्जियों को नुकसान पहुंचाते रहे। आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह गांव में घूमने वाले 22 गोवंशों को पकड़कर गांव कटाखेड़ा में खाली प्लाट में लाकर बंद कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने निराश्रित गोवंशों को बंद किए जाने की सूचना एसडीएम को दी। ईओ विनोद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बंद किए गोवंशों को पालिका की अस्थाई गोशाला में भिजवाया दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें