होली मिलन समारोह में हुआ रंगारंग कार्यक्रम
Bulandsehar News - शिकारपुर के सरस्वती विद्या मंदिर लॉ कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम में नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। राधा-कृष्ण से संबंधित नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। हैप्पी...

शिकारपुर। नगर के सरस्वती विहार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर लॉ कॉलेज में बुधवार को होली मिलन समारोह के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में एल.एल.बी. एवं बी.ए.एल.एल.बी.के छात्र-छात्राओं ने गीत और नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं में आयुषी खैर, अभिषेक, कनिका, धर्मावती, सुधा, अंशु आदि ने राधा कृष्ण से संबंधित नृत्य किया। साथ ही कार्यक्रम में फूलों की होली खेली गई। उधर नगर के हैप्पी ब्लू वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में विद्यालय की डायरेक्टर सारिका अग्रवाल, प्रधानाचार्य बी.डी. शर्मा, विद्यालय इंचार्ज अरुण कौशिक तथा कार्यक्रम इंचार्ज अमन सैफी विद्यालय परिवार के साथ होली मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन बंसल, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य अजीत प्रसाद जैन, प्रधानाचार्य डॉ. विनोद कुमार के साथ प्रमोद कुमार, उत्तम वीर सिंह, श्वेता सिंह, डॉ. अरविंद कुमार, सुहेल, आलम, लक्ष्मी, सुमंत चक्मा, प्रतिक नागर, गोपाल, अतर सिंह, लवकुश, श्याम आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।