Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsUttar Pradesh Rural Livelihood Mission Employees Protest for Pay and Benefits
कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

संक्षेप: Bulandsehar News - बुलंदशहर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

Thu, 25 Sep 2025 12:28 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहर
share Share
Follow Us on

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बुधवार को जिलाध्यक्ष मनीष जैन के नेतृत्व में कार्यकर्ता राजेबाबू पार्क, काला आम चौराहा पर एकत्र हुए। वहां से नारे लगाते हुए उन्होंने पैदल मार्च शुरू किया और कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचकर मिशन निदेशक और डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कर्मचारियों ने अनुमोदित मानदेय का पूर्ण भुगतान बिना किसी कटौती के तत्काल प्रभाव से करना, लंबित वेतन जारी करना और वेतन वृद्धि लागू करना शामिल था। विशेष रूप से एनआरईटीपी वाई पी कर्मियों का 14 माह से अटका वेतन तुरंत जारी करने की मांग उठाई।

इसी प्रकार 192 विकास कर्मियों का भी रोका गया वेतन तत्काल जारी करने की अपील की गई।इसके अलावा कर्मचारियों ने चिकित्सा सुविधाओं में सुधार और जीवन बीमा योजना लागू करने पर बल दिया। इस मौके पर कार्यक्रम में अमित कुमार, हरेंद्र कुमार, अशोक सिंह, रोहन समेत आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।