होली मिलन समारोह में शिक्षकों ने उड़ाया गुलाल
Bulandsehar News - बुलंदशहर में शिवचरण इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। शिक्षकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे ने कहा कि...

बुलंदशहर। नगर के शिवचरण इंटर कॉलेज में बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। शिक्षकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। समारोह के मुख्य अतिथि बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने कहा कि होली पर्व हमें सदभाव का संदेश देती है। शिक्षक बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति से भी जोड़ने का कार्य करें। प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव,जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा ने बीएसए को बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला मंत्री अरुण राठी, कोषाध्यक्ष कौशल किशोर, अनीता त्यागी, पंकज गुप्ता,निर्भयनंद शर्मा, विजयवीर सिरोही, अमित यादव,अजीत कुमार, लोकेंद्र कुमार, विनोद बालियान, विकास सिरोही, ललित कुमार व सचिन कुमार सहित काफी शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।