उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत पर हंगामा
दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक व अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर...
दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक व अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
सिकंदराबाद के गांव इस्माइलपुर निवासी 52 वर्षीय श्रीचंद बीते दिनों सड़क में घायल हो गए थे। पैर में लगी चोट का सही उपचार न होने के कारण चोट सही नहीं हो रही थी। पैर में इन्फेक्शन होने के कारण परिजन उन्हें लेकर कालाआम चौराहे के निकट दिल्ली रोड पर एक निजी अस्पताल में लेकर गए और उपचार शुरू हुआ। शनिवार को भी परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां, उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतते हुए गलत इलाज का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।