ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरजहांगीराबाद क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा, वीडियो वायरल

जहांगीराबाद क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा, वीडियो वायरल

जहांगीराबाद के जनता पॉलिटेक्निक में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्था और शिफ्टिंग के आदेश से खफा लोगों ने हंगामा...

जहांगीराबाद क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा, वीडियो वायरल
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 02 May 2020 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

जहांगीराबाद के जनता पॉलिटेक्निक में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्था और शिफ्टिंग के आदेश से खफा लोगों ने हंगामा किया। शिफ्टिंग के आदेशों से क्वारन्टाइन सेंटर पर रह रहे रोजेदारों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने हंगामा करते हुए दूसरे क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्टिंग के आदेश का विरोध किया। हंगामा बढ़ता देख क्वारन्टाइन सेंटर की देखभाल में लगे कर्मचारियों ने एसडीएम को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंचे हुए एसडीएम अनूपशहर पदम सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों का समझाबुझा कर शांत किया। हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि महिलाओं के तल्ख तेवर देखते हुए शिफ्टिंग के आदेश को रोक दिया गया है। नगर के जनता पॉलिटेक्निक स्कूल में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में उस समय बड़ा हंगामा खड़ा हो गया जब यहां पर क्वारन्टाइन किये गए लोगों को अनूपशहर शिफ्ट किया जा रहा था। क्वारन्टाइन सेंटर में बन्द रोज़ेदारों ने शिफ्टिंग का जमकर विरोध किया। गुरुवार की देर शाम को अचानक क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों को अनूपशहर क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट करने का आदेश सुनाया गया, जिस पर रोजेदार भड़क गए। रोजेदारों ने हंगामा कर शिफ्टिंग के आदेश का विरोध किया। कोटआला अधिकारियों के निर्देश पर इन लोगों को शिफ्ट किया जा रहा था। हंगामे के बाद जिन लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है उनको शिफ्ट कर दिया गया है। तथा जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी हैं उन्हें इसी सेंटर में रोक दिया गया है।-पदम सिंह, एसडीएम अनूपशहर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें