बुलंदशहर: जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे दिन पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पांच दिन तक चलेगी। दूसरे दिन की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। दस केंद्रों पर 7800 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रवेश पत्र और आधार कार्ड जांच के बाद बायोमैट्रिक...
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा कराई जा रही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा जिले में पांच दिन तक चलेगी। शनिवार को दूसरे दिन की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। दस केंद्रों पर पहले दिन की पाली में 7800 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। एक पाली में 3900 परीक्षार्थियों को बैठाया गया है। दूसरी पाली में भी इतने ही परीक्षार्थी बैठेंगे। देर रात से परीक्षार्थी जिले में पहुंचने शुरू गए थे। पहली पाली सुबह दस बजे से शुरू हुई। एक घंटा पहले परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश देना शुरू कर दिया गया। परीक्षार्थियों के आधार कार्ड व प्रवेश पत्र देखने के बाद गए उनकी बायोमैट्रिक हुई। सभी दस केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं। डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार ने केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया और केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि केंद्रों पर दस स्टेटिक, दस सेक्टर, तीन जोनल मजिस्ट्रेट डीएम द्वारा लगाए गए हैं। एसटीएफ व एलआईयू और टास्क फोर्स पूरी तरह से परीक्षाओं पर निगरानी रख रही है। परीक्षा में 39 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।