Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsUP PCS Pre Exam Conducted with Strict Security Measures in Bulandshahr

बुलंदशहर : केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू

Bulandsehar News - बुलंदशहर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा 25 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दूसरी पाली 2:30 से 4:30 बजे तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 12 Oct 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर : केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही पीसीएस प्री परीक्षा रविवार को जिले में 25 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। पहली पाली सुबह 9:30 से लेकर 11:30 तक चली। दूसरी पाली दोपहर 2:30 से लेकर 4:30 बजे तक है। केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया। अफसरों ने केंद्रों पर निरीक्षण कर परीक्षा की व्यवस्थाओं को देखा। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि जिले में परीक्षा के लिए 25 केंद्र बनाए हैं और 11,112 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि आयोग ने परीक्षा कराने के लिए पर्यवेक्षकों को भेजा है।

एक घंटा पहले परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया है। छात्रों के प्रवेश पत्र और आईडी प्रूफ देखने के बाद ही उन्हें परीक्षा में शामिल होने दिया गया। आयोग की गाइड लाइन के अनुसार केंद्रों पर परीक्षा कराई जा रही है, जो परीक्षार्थी पहली पाली में शामिल हो रहे हैं वही दूसरी में बैठेंगे। केंद्रों पर स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट निरीक्षण कर रहे हैं और उनकी निगरानी में परीक्षा हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।