Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsUP Board Scrutinizes Certificates of Disabled Candidates for Upcoming Examinations

केंद्रों पर दिव्यांग परीक्षार्थियों की होगी जांच, बोर्ड ने दिए निर्देश

Bulandsehar News - उत्तर प्रदेश बोर्ड ने दिव्यांग परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करने का आदेश दिया है। कई जिलों में फर्जीवाड़ा होने के बाद बोर्ड ने यह कदम उठाया है। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 19 Feb 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रों पर दिव्यांग परीक्षार्थियों की होगी जांच, बोर्ड ने दिए निर्देश

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने वाले दिव्यांग परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र जांच के घेरे में आ गए हैं। बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद उन्हें केंद्रों में प्रवेश देने के आदेश दिए हैं। जिस विद्यालय का छात्र होगा वहां से भी उसके प्रमाण पत्रों की जांच होगी। डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वह दिव्यांग छात्रों के सभी प्रमाण पत्रों को दुरूस्त रखें, जिससे उन्हें परीक्षा के दौरान कोई परेशानी न हो। प्रदेश के कई जिलों में पिछली परीक्षाओं में दिव्यांग परीक्षार्थी के नाम पर फर्जीवाड़ा होने के बाद बोर्ड ने ऐसा कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से आरंभ हो रही हैं। परीक्षाओं को लेकर अफसरों ने सभी तैयारियों को तेजी से पूरा किया है और अब केंद्रों पर परीक्षार्थियों के आवंटन की सूची के हिसाब से सीटिंग प्लान लगाया जाएगा। मगर इससे पहले बोर्ड ने दिव्यांग परीक्षार्थियों को लेकर गाइड लाइन जारी की है। बताया गया कि दिव्यांग परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र, प्रवेश पत्र और पिछला रिकॉर्ड देखने के बाद उन्हें केंद्रों में प्रवेश दिया जाए। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आदेश देकर सभी प्रमाण पत्र दुरूस्त करने के लिए कहा है। परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बोर्ड सख्त कदम उठाया है। परीक्षार्थियों द्वारा भी प्रमाण पत्रों को ठीक कराया जा रहा है।

फोटो से होगी पहचान

बोर्ड को काफी परीक्षार्थियों के फोटो फार्म में धुंधले मिले थे, तो फिर से इनके फोटों को फार्म में अपलोड करने के निर्देश दिए थे। बताया गया कि बोर्ड ने सभी का डाटा दुरूस्त कर दिया था। जिले में करीब 600 दिव्यांग परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे तो यह सभी जांच के घेरे में आ गए हैं। कुछ परीक्षार्थियों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्रों पर परीक्षा देने का प्रयास किया गया था तो इसके चलते बोर्ड काफी सख्त हो गया है। डीआईओएस ने बताया कि यदि किसी भी दिव्यांग परीक्षार्थी के प्रमाण पत्रों में कोई भी त्रुटि मिलती है तो वह परीक्षा से वंचित रह सकता है। परीक्षाओं में इस बार 87 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। बोर्ड भी परीक्षार्थियों को लेकर काफी सख्ती बरत रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें