ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरकोरोना से दो शिक्षकों की मौत, 295 पॉजिटिव

कोरोना से दो शिक्षकों की मौत, 295 पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण जिले में कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो शिक्षकों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि चुनाव डयूटी के दौरान शिक्षक...

कोरोना से दो शिक्षकों की मौत, 295 पॉजिटिव
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 04 May 2021 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर। संवाददाता

कोरोना संक्रमण जिले में कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो शिक्षकों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि चुनाव डयूटी के दौरान शिक्षक संक्रमित हुए थे। वहीं कोरोना के 365 नए संक्रमित मिले हैं। साथ ही 285 मरीजों ने कोरोना को हराया है। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 12912 और स्वस्थ मरीजों की संख्या 9834 हो गई है। अब तक 140 की मौत हो चुकी है। इसमें विभागीय आंकड़ों में अभी 137 दर्ज हैं। वर्तमान में 2941 मरीज उपचाराधीन हो गए हैं।

जिले में पिछले 24 घंटे में हुई जांच में 365 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें अकेले बुलंदशहर के विभिन्न कॉलोनियों में 105 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा सिकंदराबाद में 34, पहासू में 29, डिबाई में 23, अनूपशहर में 22, बीवीनगर- गुलावठी में 20-20, शिकारपुर में 18, जहांगीराबाद में 17, खुर्जा में 16, ऊंचागांव में 13, स्याना में 11, दानपुर में 7 और अन्य स्थान पर 6 के साथ विभिन्न क्षेत्रों में दो-दो, चाार-चा संक्रमित मिले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी व एसीएमओ डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए पांच मई से सैंपलिंग अभियान चलाया जाएगा। संक्रमितों को भर्ती करने के लिए बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। सभी कोविड वैक्सीन के साथ मास्क और दो गज की दूरी का जरूर पालन करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें