ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर हिमाचल प्रदेश से 25 हजार के इनामी समेत दो बदमाश दबोचे

हिमाचल प्रदेश से 25 हजार के इनामी समेत दो बदमाश दबोचे

सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से 25 हजार के इनामी बदमाश को साथी समेत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की...

 हिमाचल प्रदेश से 25 हजार के इनामी समेत दो बदमाश दबोचे
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 16 Oct 2021 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर। संवाददाता

सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से 25 हजार के इनामी बदमाश को साथी समेत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

दोनों बदमाश औद्योगिक क्षेत्र में किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर भी किया। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बदमाशों से दो तमंचे ,दो जिंदा कारतूस ,एक खोखा व चोरी की बाइक बरामद की। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया।

कोतवाल जयकरन सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस टीम औद्योगिक क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक कंपनी के पास संदिग्ध अवस्था में दो लोगों को खड़े देखा । पुलिस ने दोनों की घेराबंदी की ,तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर भी किया। बचाव करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। कोतवाल ने बताया कि पकड़ा गया 25 हजार का इनामी बदमाश बागपत जिले के थाना खेकड़ा के गांव पट्टी रामपुर निवासी सोनू त्यागी उर्फ हर्ष पुत्र दयानंद त्यागी है। इसने अपने साथियों समेत हिमाचल प्रदेश के ऊना जनपद में शराब कारोबारी के घर 9 लाख की लूट को अंजाम दिया था। इसके अलावा भी आरोपी पर साहिबाबाद थाने में वर्ष 2010 मुथूट फाइनेंस, दिल्ली में तीन लूट की वारदात, खेकडा में हत्या समेत आठ मुकदमे दर्ज हैं। उसका साथी जनपद मेरठ के थाना इंचौली के गांव जमालपुर निवासी दीपक फौजी पुत्र बीर सिंह है। आरोपी दीपक भी हर्ष के साथ लूटपाट की वारदातों में शामिल रहा है। आरोपी दीपक पर भी लूट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें